Sunday, December 22


करणी सेना ने जडेजा की पत्नी को गुजरात महिला मोर्चा का प्रमुख बनाया है और जडेजा खुद राजपूत हैं


भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्‍नी रीवा सोलंकी करणी सेना में शामिल हो गई हैं. सेना ने उन्हें गुजरात महिला मोर्चा का प्रमुख बनाया है. रीवा को यह जिम्‍मेदारी देने की घोषणा महिपाल सिंह मकराणा ने की है, जो कि करणी सेना के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हैं.

करणी सेना राजस्‍थान के राजपूतों का एक संगठन है, जिसके संस्‍थापक/सरंक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी हैं. यह (करणी सेना) पिछले साल पद्मावत फिल्‍म के विरोध की वजह से सुर्खियों में आई थी और तब से इसका उबार जारी है.

टीम इंडिया के क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भी राजपूत हैं और उनका विवाह अप्रैल 2016 में पेशे से मकैनिकल इंजीनियर रीवा सोलंकी से हुआ, जो कि राजकोट के राजपूत परिवार से संबंध रखती हैं. जबकि रीवा के पिता वहां के रसूखदार बिजनेसमैन हैं.

हालांकि कुछ महीने पहले रीवा राजकोट में पुलिसकर्मी के साथ झगड़े को लेकर सुर्खियों में थीं. खबरों के मुताबिक रीवा की बीएमडब्‍ल्‍यू कार पुलिस वाले से टकरा गई थी और इसके बाद उसने रीवा से हाथा पाई कर दी थी. हालांकि मामला हाई-प्रोफाइल होने के कराण गुजरात पुलिस ने पुलिसकर्मी को तुरंत गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी थी.