Sunday, December 22

पंचकूला/ Chandigarh:

प्रथम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय महिला (सीनिअर) तथा पुरुष अंडर-15 क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन 20 से 24 नवंबर तक पंचकूला के सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कालका की विधायक लतिका शर्मा तथा हरियाणा स्पोर्ट्स वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के सचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में पड़ोसी देश बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान सहित भारत की टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र को दिए सराहनीय योगदान दिया तथा वे सभी राजनीतिक पार्टियों के पसंदीदा नेता थे। उनके सराहनीय योगदान तथा सभी राजनीतिक पार्टियों, खेल प्रेमियों, देश वासियों व दुनिया भर के लोगों में लोकप्रिय नेता होने के कारण इस ट्रॉफी का नाम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ट्रॉफी रखा गया है।

सचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि इस भारतीय रूरल प्रीमियर इंटरनैशनल गर्ल्स (सीनिअर) तथा बॉयज अंडर-15 क्रिकेट लीग डे/नाइट चैम्पियनशिप में पड़ोसी देशों बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान सहित भारत की 8 टीमें भाग लेंगी। लतिका शर्मा तथा अमरजीत कुमार ने बताया कि दूसरी गर्ल्स इंटरनैशनल रूरल लीग क्रिकेर चैम्पियनशिप आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाये गए बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए उसके साथ बेटी खिलाओ को भी प्रोत्साहित करना है। अमरजीत कुमार ने बताया कि इस रूरल प्रीमियर लीग का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ युवाओं में बढ़ रही नशे की लत से भी उन्हें छुटकारा दिलवाना है ताकि वे नशे को छोड़ खेलों की ओर अग्रसर हों। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति की और से खिलाड़ियों को रहने, आने-जाने की टॉप क्लास सुविधायें उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा प्रतियोगिता के अंत मे हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ट्रॉफी तथा एकल पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे, इसमें मैन आफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट आफ आल टूर्नामेंट और बेस्ट विकेट कीपर को पुरस्कृत किया जाएगा। चैम्पियनशिप के सारे मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चंडीगढ़ (यू.टी.), पंचकूला (हरियाणा) में खेले जाएंगे।