Sunday, December 22
पंचकूला, 18 अक्तूबर:
गुजरात के शिक्षा मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी ने नर्मदा नदी के तट पर लोहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण करवाकर देश का गौरव बढ़ाया है और पटेल के आजादी के लिए और आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए दिये गए योगदान का ऋण भी अदा किया।
गुजरात के शिक्षा मंत्री इन्द्रधनुष में आयोजित कार्यक्रम में आमजन से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का 31 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकार्पण करेंगें। इस स्थल पर नई दिल्ली की तर्ज पर बड़ा म्यूजिम बनाया जाएगा। इसके लिए गुजरात के मुख्यमंत्री ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इस पत्र के जवाब में 1500 वर्ग गज में गैस्ट हाऊस बनाने की हामी भर दी है। इसके अलावा लगभग 17 किलोमीटर के क्षेत्र को शानदार बागवानी के रूप में भी विकसित किया जाएगा ताकि आने वाले दर्शकों को एक भव्य एवं मनोहरम वातावरण उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार की ओर से हरियाणा के कृषि मं़त्री एवं लोहा संग्रहण समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री ओम प्रकाश धनखड़ और प्रदेश संयोजक श्री सुभाष बराला का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस स्टेच्यू के निर्माण में पूरे देश में घूम कर मिट्टी और लोहा एकत्रित करने का अनुकरणीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि   यह स्टेच्यू हमें एकता के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा देता रहेगा।  इस अवसर पर उन्होंने आमजन को ट्टस्टेच्यू ऑफ यूनिटी* को देखने के लिए आमंत्रित भी किया।
हरियाणा के शिक्षा मं़त्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 562 रियासतों को जोडक़र देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उसी राह पर चलते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक राज्य व एक राष्ट्र के सपने को साकार करने के लिए *स्टेच्यू ऑफ यूनिटी * का निर्माण करवाया। इस स्टेच्यू के निर्माण में पूरे भारत के नागरिकों का अह्म योगदान है।
         शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यह विचार रखा था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस तरह देश को एक किया है उसी प्रकार उनकी प्रतिमा भी देश के हर नागरिक के योगदान के साथ ही बनेगी। इसके लिए उन्होंने देशभर से मिट्टी और लोहा एकत्र करने का निर्णय लिया। श्री शर्मा ने कहा कि इस कार्य के लिए देश के 5 लाख से अधिक किसानों ने लगभग 5000 मीट्रिक टन लोहा दान में दिया और देश के शहीदों व वीरों के पांव की मिट्टी भी इस प्रतिमा के निर्माण में लगाई गई ताकि देश का प्रत्येक नागरिक खुद को उस भव्य प्रतिमा के साथ जुड़ा हुआ महसूस करें। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची है लेकिन देश का राष्ट्रीय ध्वज इससे भी ऊंचा है।
         हरियाणा के कृषि मं़त्री एवं लोहा संग्रहण समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि *स्टेच्यू आफ यूनिटीट्ट नए भारत का तीर्थ बनने जा रहा है, जिससे देश की आने वाली पीढ़ी और दुनिया को भारत की संस्कृति और परंपरा का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि लोहा संग्रहण समिति के राष्ट्रीय संयोजक बनने के बाद जब उन्हें देश का इतिहास जानने का मौका मिला, तब उन्हें पता लगा कि जिस भारत को आज हम देख रहे हैं, उस भारत को बनाने वाले शिल्पीकार लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के इतिहास को झरोखों के पीछे छिपाया गया। इस छिपे हुए इतिहास से देशभर के लोगों को अवगत करवाने में ट्टस्टेच्यू आफ यूनिटी* का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस विजन की बधाई देते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को *स्टेच्यू आफ यूनिटी का अनावरण देश के हर नागरिक के लिए यादगार क्षण होगा।
    श्री धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के 6500 गांवों में गौरव. पट्ट लगाए जा  रहे हैं। इन गौरव पटृट पर 1857 से लेकर अब तक शहीद हुए वीरों व स्वतं़त्रता  सेनानियों, खिलाडिय़ों, दानवीरों और विख्याताओं के नाम लिखे जा रहे है, जो उस गांव के शौर्य और सम्मान के परिचायक होंगे।
इस अवसर पर पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी में लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की छवि देखने को मिलती है। सरदार पटेल की तरह प्रधानमंत्री भी दृढ़ इच्छा और संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं, जिससे देश बुलंदियों को छू रहा है। इसके लिए प्रदेश का नागरिक उन्हें तहेदिल से बधाई देता है। इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने गुजरात से आए शिष्टमंडल का अभिवादन किया। इसके साथ.साथ भाजपा जिला प्रभारी,ख्पंचकूला श्री संजय शर्मा ने शिष्टमंडल को यादगार स्वरुप स्मृति चिह्न भेंट किये और आभार प्रकट किया।
    इस कार्यक्रम में जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, जिला परिषद के चेयरपर्सन ़रितु सिंगला, उपायुक्त मुकुल कुमार, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया सहित काफी संख्या में आमजन उपस्थित थे।