Sunday, December 22
अमित मालवीय

अमित मालवीय ने कहा है कि इस एड कैंपेन से साफ है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी को देश से हटाना चाहती है और वह पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही है

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी कुछ दिन पहले ब्यान दिया था, “राहुल आने वाले प्रधान मंत्री हैं हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए”

मणिशंकर तो खुलेआम पाकिस्तान कि सहायता से निज़ाम बदलना चाहते हैं गोया कि उन्हे देश अवाम ओर लोकतन्त्र पर उन्हे कोई भरोसा नहीं रह गया

सिद्धू पाकिस्तान में जनरल बाजवा को जादू कि झप्पी देते दीखते हैं। 


बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस के एक एड कैंपेन की पोस्ट शेयर की है. इस एड कैंपेन में कांग्रेस फेसबुक विज्ञापन के जरिए पाकिस्तान में पीएम मोदी को हटाए जाने का नारा लगाती नजर आ रही है. कांग्रेस के इस फेसबुक एड में लिखा है- देश बचाओ, मोदी हटाओ. अमित मालवीय ने इस एड कैंपेन का वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में ये विस्तार से दिखाया है कि किस तरह पाकिस्तान में कांग्रेस पार्टी मोदी हटाओ देश बचाओ का एड चला रही है.

Amit Malviya

@amitmalviya

Official Congress page sponsoring ads on Facebook in Pakistan to remove Modi!

अमित मालवीय ने कहा है कि इस एड कैंपेन से साफ है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी को देश से हटाना चाहती है और वह पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही है. उन्होंने बताया कि इस एड कैंपेन के फोटोज और वीडियो कांग्रेस के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर चल रहे हैं. फेसबुक के नए नियमों के अनुसार अब हर कोई इस एड को देख सकता है. ऐसे में क्या इस तरह का विज्ञापन दिखाना सही है. अमित मालवीय ने कहा कि अगर कोई राजनीतिक पार्टी इस तरह के विज्ञापन दिखाती है तो इससे किस तरह का संदेश फैलता है.

Amit Malviya

@amitmalviya

Video recording of Congress’s official page where it can be seen that they are running ‘मोदी हटाओ’ campaign in Pakistan.

कांग्रेस के लिए अपना गुस्सा जताते हुए उन्होंने कहा कि मणिशंकर पाकिस्तान गए और कहा कि इन्हें हटाएं हमें लाएं. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान जाकर आर्मी चीफ को गले लगाया था और अब पार्टी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस तरह का विज्ञापन चल रहा है.