अब हिन्दू कांग्रेस्सियों ने बढ़ाया आज़ाद का दर्द


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए आजाद ने कहा, अब हिंदू उन्हें प्रचार के लिए नहीं बुलाते

आज़ाद शायद हिन्दू कांग्रेसी बोलना चाहते थे, क्योंकि भाजपा, शिवसेना, बसपा, आआपा, या दक्षिण भारतीय राजनैतिक दलों के हिन्दू तो उन्हे बुलाएँगे ही क्यूँ कर। 

दूसरे आज़ाद का मुस्लिम यूनिवरसिटि में दिया यह बयान उनकी धार्मिक संलिप्तता को भी दर्शाता है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. आजाद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब उन्हें हिंदू भाई प्रचार के लिए नहीं बुलाते. पहले उन्हें चुनाव प्रचार करने का खूब निमंत्रण मिलता था. उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए हो रहा है कि उनके मन में डर बैठ गया है कि मेरे आने से हिंदू वोट कट जाएंगे.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए आजाद ने कहा कि अब वक्त बदल गया है. लोग बंट रहे हैं, परिवार आपस में बंट रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने पाया है कि बीते चार सालों में अपने कार्यक्रमों में बुलाने वाले 95 प्रतिशत हिंदू भाई और नेता अब घटकर मात्र 20 फीसदी ही रह गए हैं.

आजाद ने कहा, जब युवा कांग्रेस में थे तब से ही अंडमान-निकोबार से लेकर लक्षद्वीप तक, देशभर के कोने में प्रचार के लिए जाते थे. तब उन्हें अपने कार्यक्रम में बुलाने वाले 95 फीसदी हिंदू भाई हुआ करते थे जबकि मुसलमानों की संख्या सिर्फ 5 फीसदी ही रहती थी. अपने बयान के जरिए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के समय में हिंदू-मुसलमानों के बीच दूरियां बढ़ी हैं और माहौल खराब हुआ है.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह हिंदुओं को कम कर आंकने की कांग्रेस की साजिश है. कांग्रेस के बुरे दिन आ गए हैं, उन्हें अब कोई नहीं बुला रहा है.

बेल मिलने कि सूरत में हाथ आया पिस्टल पांडे

 

दिल्ली के एक पांच सितारा होटल हयात रीजेंसी में गुंडई करने के आरोप में आशीष पांडे पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा कस गया है. बृहस्पतिवार को पटियाला कोर्ट से एक दिन की रिमांड मिलने के बाद दिल्ली पुलिस आशीष पांडे को हर उस जगह ले कर जा रही है, जहां पर आशीष घटनावाली रात गया था. दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आशीष पांडे काफी रंगीन मिजाज का शख्स है. आशीष के पास इस वक्त हथियारों के तीन लाइसेंस हैं. दिल्ली पुलिस आशीष के साथ उस रात होटल में मौजूद तीन लड़कियों के बारे में भी पता कर लिया है.

दिल्ली पुलिस की शुरुआती पुछताछ में आशीष ने बताया है कि घटनावाली रात उसके बीएमडब्ल्यू गाड़ी में आगे वाली सीट पर बैठी लड़की पामेला रूज थी. पामेला पंजाबी है पर ब्रिटिश नागरिकता हासिल कर रखी है. पामेला दुबई में भी काफी मशहूर है. पामेला एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ जुड़ी है. पामेला अक्सर दुबई आती-जाती रहती है. उसका इंडिया में भी अक्सर आना-जाना होता है. आशीष ने बताया कि पामेला के अलवा एक और लड़की ब्रिटिश है जबकि एक लड़की दुबई की है. तीनों लड़कियां पामेला के साथ ही भारत आई थीं.

पामेला के बारे में कहा जाता है कि सोशल साइट्स पर जाकर कोई भी शख्स उससे दोस्ती कर सकता है. दोस्त बनने के बाद पामेला को दुनिया के किसी भी कोने में बुला भी सकता है. पामेला को कहीं भी बुलाने के लिए उसकी कीमत अदा करनी पड़ती है. पामेला ट्विटर पर भी काफी एक्टिव है. भारत के कई वीवीआईपी को पामिला फॉलो करती है. ऐसा कहा जा रहा है कि आशीष पांडे ने भी उस रात लगभग 15 लाख रुपए पामेला और उसके दोस्त पर उड़ाए थे.

बता दें कि आशीष पांडे बृहस्पतिवार को ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर किया था. पिछले कई दिनों से आशीष पांडे दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को चकमा दे रहा था. आशीष ने कोर्ट में सरेंडर करने से पहले एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है. आशीष का कहना है कि होटल में उस रात जो स्थिति पैदा हुई उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं. बीएसपी नेता का बेटा होने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. आशीष पांडे बीएसपी के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा है.

बुधवार को ही पटियाला हाउस कोर्ट ने आशीष के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था. बीते 13 अक्टूबर की रात को दिल्ली के होटल हयात में आशीष पांडे ने खुलेआम पिस्तौल लहरा कर एक जोड़े को धमकाया था. इस घटना का वीडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई थी. दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ की कई टीमें कई दिनों से आशीष पांडे की तलाश में छापेमारी कर रही थी, लेकिन आशीष पांडे लगातार अपना लोकेशन बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था.

आशीष को रिमांड पर लेने के तुरंत बाद ही दिल्ली पुलिस आर के पुरम थाना ले कर गई है. जहां उसकी अभी भी पूछताछ चल रही है. दिल्ली पुलिस को शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि 13 अक्टूबर की रात को होटल में आयोजित एक क्लब पार्टी में कुछ लड़कियों के साथ आशीष पहुंचा था.

दिल्ली पुलिस अब पीड़ित शख्स के साथ भी आशीष का आमना-सामना कराने जा रही है. आशीष को होटल हयात लेकर भी जाया गया है, जहां पर फिर से वह सीन दोहराने की बात चल रही है. घटनावाली रात को होटल में मौजूद कुछ बाहरी लोगों को भी होटल हयात बुलाया गया है. साथ ही होटल स्टाफ के साथ भी आशीष को बिठा कर पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस यह पता करने में लगी हुई है कि आखिर में उस रात ऐसा क्या हुआ जिसके कारण आशीष होटल के बाथरूम से लेकर होटल के गेट तक पीड़ित शख्स के साथ उलझता रहा.

दिल्ली पुलिस की शुरुआती पूछताछ में तीनों महिला मित्रों के बारे में जानकारी देने से इंकार कर रहा था, लेकिन दिल्ली पुलिस की सख्ती के बाद आशीष ने पूरी जानकारी बताई. हालांकि, दिल्ली पुलिस के अधिकारी अभी मीडिया को पूरी बात नहीं बता रही. दिल्ली पुलिस अब जानने की कोशिश में लगी हुई है कि आशीष के साथ और कौन-कौन से लोगों से उन तीनों लड़कियों ने मुलाकात की थी? तीनों लड़कियां भारत छोड़ चुकी हैं. दिल्ली पुलिस उन लड़कियों के लोकेशन बारे में पता कर रही है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो विदेश मंत्रालय से भी इस मामले में मदद ली जाएगी.

आशीष पांडे पूरे नाटकीय घटनाक्रम के बाद बृहस्पतिवार को पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था. सरेंडर करने से पहले आशीष ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए एक वीडियो जारी किया था. आशीष का कहना था कि उन्हें वांछित आतंकी की तरह दिखाया जा रहा है और पुलिस पूरे देश में उनकी तलाश कर रही है. आशीष के मुताबिक, ‘मेरे खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. अगर आप सीसीटीवी फुटेज देखें तो मालूम चलेगा कि उस रात लेडीज टॉयलेट में कौन गया था और किसने-किसको धमकाया था. मैं सुरक्षा के लिए अपने साथ बंदूक रखता हूं. मैंने इसका इस्तेमाल धमकाने के लिए नहीं किया. मैंने हमेशा इसे पीछे रखा. मैंने उस लड़की को भी कुछ नहीं कहा, उसने ही मुझे धक्का दिया और भद्दे इशारे किए. मुझे कानून में विश्वास है और इसीलिए मैंने सरेंडर का फैसला लिया है. मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है.’

आशीष पांडे की तलाश में दिल्ली पुलिस के साथ-साथ यूपी पुलिस की भी कई टीमें पिछले कई दिनों से दिल्ली से लेकर लखनऊ तक खाक छान रही थी. दिल्ली पुलिस ने गौरव कंवर नाम के एक शख्स के सोशल मीडिया पर शिकायत करने के बाद आशीष के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. गौरव कंवर और उनके एक मित्र से ही आशीष पांडे की 13 अक्टूबर की रात को होटल हयात में कहासूनी हुई थी.

दिल्ली पुलिस आशीष के पुराने इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस को पता चला है कि आशीष साल 2016 में भी लखनऊ पुलिस के कब्जे में आया था. लखनऊ के गोमती नगर में आशीष ने अपनी मर्सिडीज गाड़ी से रेनेसां होटल के सामने एक गाड़ी को टक्कर मारी थी. आशीष पांडे अपने रसूख के कारण उस समय लखनऊ पुलिस के चंगुल से किसी तरह बच कर निकल गया था.

बता दें कि आशीष पांडे बीएसपी के पूर्व सासंद राकेश पांडे का बेटा है. आशीष के चाचा पवन पांडे भी शिवसेना के एमएलए रह चुके हैं. आशीष के सबसे छोटे चाचा कृष्ण कुमार पांडे भी कांग्रेस के नेता हैं. आशीष का छोटा भाई रितेश पांडे यूपी के जलालपुर से बीएसपी का एमएलए है.

16 सिरों वाला रावण नहीं जला पाएगी दिल्ली कांग्रेस

पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से डिजाइन किए गए पुतले को दशहरा पर जलाने से रोक दिया. इस पुतले में 16 सिर थे और इसके केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रतीकों को लगाया गया था.

कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में अवैध कमर्शियल जगहों की सीलिंग पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए 50 फुट के पुतले को जलाना चाहते थे.

पुतले के 16 सिर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अलावा केजरीवाल के कैबिनेट सहयोगियों और दिल्ली के सात बीजेपी सदस्यों के प्रतीक थे.

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने पुलिस कार्रवाई को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का ‘दमन और गला घोंटने वाला’ बताया. माकन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री हों या मुख्यमंत्री, अगर वे रावण की तरह काम करते हैं तो उनके पुतले जलाए जाएंगे.’

शाहदरा इलाके में श्यामलाल कॉलेज के पास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए जहां दिल्ली कांग्रेस के सदस्यों ने ‘रावण दहन’ का आयोजन किया था.

पार्टी नेताओं ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पुतले जलाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने हमारे विरोध के बावजूद इसे हटा दिया.

माकन ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार और दिल्ली में सत्तारूढ़ आप सीलिंग अभियान के कारण लोगों को हो रही समस्याओं का हल खोजने में पूरी तरह नाकाम रही हैं. उन्होंने कहा कि न्याय युद्ध जारी रहेगा.

मोदी हटाओ, चाहे जैसे भी

अमित मालवीय


अमित मालवीय ने कहा है कि इस एड कैंपेन से साफ है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी को देश से हटाना चाहती है और वह पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही है

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी कुछ दिन पहले ब्यान दिया था, “राहुल आने वाले प्रधान मंत्री हैं हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए”

मणिशंकर तो खुलेआम पाकिस्तान कि सहायता से निज़ाम बदलना चाहते हैं गोया कि उन्हे देश अवाम ओर लोकतन्त्र पर उन्हे कोई भरोसा नहीं रह गया

सिद्धू पाकिस्तान में जनरल बाजवा को जादू कि झप्पी देते दीखते हैं। 


बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस के एक एड कैंपेन की पोस्ट शेयर की है. इस एड कैंपेन में कांग्रेस फेसबुक विज्ञापन के जरिए पाकिस्तान में पीएम मोदी को हटाए जाने का नारा लगाती नजर आ रही है. कांग्रेस के इस फेसबुक एड में लिखा है- देश बचाओ, मोदी हटाओ. अमित मालवीय ने इस एड कैंपेन का वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में ये विस्तार से दिखाया है कि किस तरह पाकिस्तान में कांग्रेस पार्टी मोदी हटाओ देश बचाओ का एड चला रही है.

Amit Malviya

@amitmalviya

Official Congress page sponsoring ads on Facebook in Pakistan to remove Modi!

अमित मालवीय ने कहा है कि इस एड कैंपेन से साफ है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी को देश से हटाना चाहती है और वह पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही है. उन्होंने बताया कि इस एड कैंपेन के फोटोज और वीडियो कांग्रेस के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर चल रहे हैं. फेसबुक के नए नियमों के अनुसार अब हर कोई इस एड को देख सकता है. ऐसे में क्या इस तरह का विज्ञापन दिखाना सही है. अमित मालवीय ने कहा कि अगर कोई राजनीतिक पार्टी इस तरह के विज्ञापन दिखाती है तो इससे किस तरह का संदेश फैलता है.

Amit Malviya

@amitmalviya

Video recording of Congress’s official page where it can be seen that they are running ‘मोदी हटाओ’ campaign in Pakistan.

कांग्रेस के लिए अपना गुस्सा जताते हुए उन्होंने कहा कि मणिशंकर पाकिस्तान गए और कहा कि इन्हें हटाएं हमें लाएं. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान जाकर आर्मी चीफ को गले लगाया था और अब पार्टी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस तरह का विज्ञापन चल रहा है.

गिल्ड अकबर के खिलाफ, चाहता है मानहानि का मुक़द्दमा वापिस हो


गिल्ड चाहता हैं की अकबर का मान भले ही न रहे पर मान हानी का मुक़द्दमा वापिस हो, सच्चों को डर किस बात का?


द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया यौन शोषण के आरोपों में घिरे पूर्व संपादक और एनडीए सरकार में मंत्री एमजे अकबर के खिलाफ खड़ा हो गया है. गिल्ड ने अकबर पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिला पत्रकारों को कानूनी मदद देने का ऑफर दिया है. वहीं अकबर पर सबसे पहले आरोप लगाने वाली जर्नलिस्ट प्रिया रमानी, जिन पर मंत्री ने मानहानि का केस कर दिया, उसे वापस लेने को भी कहा है.

गुरुवार को गिल्ड एमजे अकबर के हाथों कथित रूप से यौन शोषण से गुजर चुकी महिला पत्रकारों के समर्थन में उतरा. गिल्ड ने अकबर से प्रिया रमानी के खिलाफ दायर किए मानहानि मुकदमे को वापस भी लेने को कहा.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, गिल्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘केंद्रीय मंत्री के पद से एमजे अकबर का इस्तीफा इन महिला पत्रकारों के साहस और न्यूजरूम में जेंडर इक्वलिटी की लड़ाई की जीत है. हम उम्मीद करते हैं कि एमजे अकबर भी अपना मानहानि का मुकदमा वापस लेकर ऐसी ही सहृदयता दिखाएंगे.’

गिल्ड ने कहा कि चूंकि एक भारतीय नागरकि होने के चलते वो केस करने के लिए आजाद हैं लेकिन उनके जैसे एक वरिष्ठ एडिटर का आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करना विडंबना ही है, वो भी तब जब वो गिल्ड के हेड भी रह चुके हैं.

गिल्ड ने कहा कि लेकिन अगर फिर भी अकबर ये केस वापस नहीं लेते या दूसरी महिलाओं पर भी केस करते हैं तो गिल्ड उनकी मदद करना चाहता है. अगर उन्हें किसी भी तरह की कानूनी सलाह या मदद की जरूरत होगी तो गिल्ड उनकी मदद करेगा.

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली की एक कोर्ट ने मानहानि केस की सुनवाई की अगली तारीख 31 अक्टूबर को होगी.

Police File

DATED

18.10.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 04 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 04 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-31 = 2 cases, PS-49 = 1 case, PS-Maloya = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Ajay R/o # 432, Ph-1, Ramdarbar, Chandigarh, Santosh R/o # 1151, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh, Rakesh R/o # 1864, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh, Sulinder R/o # 446, Ph-1, Ramdarbar, Chandigarh while they were gambling near Plot No.821, Ph-2, Industrial Area, Chandigarh on 17.10.2018. Total cash Rs. 18,990/- was recovered from their possession. A case FIR No. 397, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later they bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Lalit Kumar Mandal R/o # 1219, Sec-45, Chandigarh while he was playing satta near Sector-44/45, light point, Chandigarh on 17.10.2018. Total cash Rs. 400/- was recovered from their possession. A case FIR No. 376, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

A case FIR No. 377, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh against Suraj Verma R/o # 1562/A, Small Flats, Village-Dhanas, Chandigarh who was arrested near Labour Chowk, Sector-44 side and recovered 5 boxes of country made liquor from his possession. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Kamludeen R/o # 355, Samadhi Gate, Manimajra, Chandigarh near Shivalik Garden, Manimajra, Chandigarh and recovered 73 GM Opium from his possession. A case FIR No. 423, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Deepak R/o # 7, Dashmesh Nagar, Nayagaon, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away 5 batteries from ICICI Bank ATM, Sector-19, Chandigarh on the night intervening 16/17.10.2018. A case FIR No. 299, U/S 380 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Dr. Seema Vasihist R/o # 5469, MHC, Mani Majra, Chandigarh alleged that Neethirajan M. R/o # 2767 Sec-61 Ph-7 Mohali (PB) was living as a tenant at first floor of her house. On 8.07.2018 he stolen complainant’s ATM card from her car and later alleged person withdrawn Rs. 3,80,000/- from her account by deactivating mobile number and regenerating new pin of ATM between 9.07.2018 to 15.07.2018. A case FIR No. 422, U/S 420, 379, 120B IPC & 66/C IT Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

31 अक्टूबर को अनावरण होगा पटेल की प्रतिमा का

पंचकूला, 18 अक्तूबर:
गुजरात के शिक्षा मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी ने नर्मदा नदी के तट पर लोहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण करवाकर देश का गौरव बढ़ाया है और पटेल के आजादी के लिए और आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए दिये गए योगदान का ऋण भी अदा किया।
गुजरात के शिक्षा मंत्री इन्द्रधनुष में आयोजित कार्यक्रम में आमजन से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का 31 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकार्पण करेंगें। इस स्थल पर नई दिल्ली की तर्ज पर बड़ा म्यूजिम बनाया जाएगा। इसके लिए गुजरात के मुख्यमंत्री ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इस पत्र के जवाब में 1500 वर्ग गज में गैस्ट हाऊस बनाने की हामी भर दी है। इसके अलावा लगभग 17 किलोमीटर के क्षेत्र को शानदार बागवानी के रूप में भी विकसित किया जाएगा ताकि आने वाले दर्शकों को एक भव्य एवं मनोहरम वातावरण उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार की ओर से हरियाणा के कृषि मं़त्री एवं लोहा संग्रहण समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री ओम प्रकाश धनखड़ और प्रदेश संयोजक श्री सुभाष बराला का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस स्टेच्यू के निर्माण में पूरे देश में घूम कर मिट्टी और लोहा एकत्रित करने का अनुकरणीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि   यह स्टेच्यू हमें एकता के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा देता रहेगा।  इस अवसर पर उन्होंने आमजन को ट्टस्टेच्यू ऑफ यूनिटी* को देखने के लिए आमंत्रित भी किया।
हरियाणा के शिक्षा मं़त्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 562 रियासतों को जोडक़र देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उसी राह पर चलते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक राज्य व एक राष्ट्र के सपने को साकार करने के लिए *स्टेच्यू ऑफ यूनिटी * का निर्माण करवाया। इस स्टेच्यू के निर्माण में पूरे भारत के नागरिकों का अह्म योगदान है।
         शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यह विचार रखा था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस तरह देश को एक किया है उसी प्रकार उनकी प्रतिमा भी देश के हर नागरिक के योगदान के साथ ही बनेगी। इसके लिए उन्होंने देशभर से मिट्टी और लोहा एकत्र करने का निर्णय लिया। श्री शर्मा ने कहा कि इस कार्य के लिए देश के 5 लाख से अधिक किसानों ने लगभग 5000 मीट्रिक टन लोहा दान में दिया और देश के शहीदों व वीरों के पांव की मिट्टी भी इस प्रतिमा के निर्माण में लगाई गई ताकि देश का प्रत्येक नागरिक खुद को उस भव्य प्रतिमा के साथ जुड़ा हुआ महसूस करें। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची है लेकिन देश का राष्ट्रीय ध्वज इससे भी ऊंचा है।
         हरियाणा के कृषि मं़त्री एवं लोहा संग्रहण समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि *स्टेच्यू आफ यूनिटीट्ट नए भारत का तीर्थ बनने जा रहा है, जिससे देश की आने वाली पीढ़ी और दुनिया को भारत की संस्कृति और परंपरा का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि लोहा संग्रहण समिति के राष्ट्रीय संयोजक बनने के बाद जब उन्हें देश का इतिहास जानने का मौका मिला, तब उन्हें पता लगा कि जिस भारत को आज हम देख रहे हैं, उस भारत को बनाने वाले शिल्पीकार लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के इतिहास को झरोखों के पीछे छिपाया गया। इस छिपे हुए इतिहास से देशभर के लोगों को अवगत करवाने में ट्टस्टेच्यू आफ यूनिटी* का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस विजन की बधाई देते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को *स्टेच्यू आफ यूनिटी का अनावरण देश के हर नागरिक के लिए यादगार क्षण होगा।
    श्री धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के 6500 गांवों में गौरव. पट्ट लगाए जा  रहे हैं। इन गौरव पटृट पर 1857 से लेकर अब तक शहीद हुए वीरों व स्वतं़त्रता  सेनानियों, खिलाडिय़ों, दानवीरों और विख्याताओं के नाम लिखे जा रहे है, जो उस गांव के शौर्य और सम्मान के परिचायक होंगे।
इस अवसर पर पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी में लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की छवि देखने को मिलती है। सरदार पटेल की तरह प्रधानमंत्री भी दृढ़ इच्छा और संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं, जिससे देश बुलंदियों को छू रहा है। इसके लिए प्रदेश का नागरिक उन्हें तहेदिल से बधाई देता है। इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने गुजरात से आए शिष्टमंडल का अभिवादन किया। इसके साथ.साथ भाजपा जिला प्रभारी,ख्पंचकूला श्री संजय शर्मा ने शिष्टमंडल को यादगार स्वरुप स्मृति चिह्न भेंट किये और आभार प्रकट किया।
    इस कार्यक्रम में जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, जिला परिषद के चेयरपर्सन ़रितु सिंगला, उपायुक्त मुकुल कुमार, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया सहित काफी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश वासियों को नवरात्रों तथा दशहरा की शुभकामनाएं दी

पंचकूला, 18 अक्तूबर:
हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश वासियों को नवरात्रों तथा दशहरा की शुभकामनाएं दी।
श्री आर्य ने परिवार के साथ पहुंच कर श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूरी रिद्धी-सिद्धि के साथ मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा की स्तुति की और प्रदेश की खुशहाली के लिए मां से आशिर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ लेडी गवर्नर श्रीमति सरस्वती देवी व उनके पुत्र श्री कौशल किशोर भी थे। उन्होनें यज्ञशाला में नंव-सिद्धिदात्री माता की पूजा करते हुए हवन-यज्ञ में पूर्ण आहूति डाली और कन्या-पूजन भी करवाया।
राज्यपाल श्री आर्य ने कालका के काली माता मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इसके साथ-साथ श्री आर्य ने कालका के काली माता मंदिर परिसर स्थित गुरूद्वारा पहली पातशाही (गुरू नानक देव जी) में भी माथा टेका। काली माता मंदिर में उनके साथ कालका की विधायिका श्रीमति लतिका शर्मा भी रहीं।
 इससे पूर्व श्री माता मनसा देवी मंदिर में अंबाला के सांसद श्री रत्न लाल कटारिया, हरियाणा गौ सेवा आयोग के चैयरमेन श्री भानीराम मंगला, श्रीमति बन्तो कटारिया, पंचकूला के उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकुल कुमार, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, नगराधीश ममता शर्मा, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस.पी.अरोड़ा, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्यामलाल बंसल ने राज्यपाल श्री आर्य का श्री माता मनसा देवी परिसर में पहुचने का स्वागत किया।

प्रथम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय महिला (सीनिअर) तथा पुरुष अंडर-15 क्रिकेट चैम्पियनशिप 20 से 24 नवंबर तक होगा आयोजन

पंचकूला/ Chandigarh:

प्रथम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय महिला (सीनिअर) तथा पुरुष अंडर-15 क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन 20 से 24 नवंबर तक पंचकूला के सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कालका की विधायक लतिका शर्मा तथा हरियाणा स्पोर्ट्स वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के सचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में पड़ोसी देश बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान सहित भारत की टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र को दिए सराहनीय योगदान दिया तथा वे सभी राजनीतिक पार्टियों के पसंदीदा नेता थे। उनके सराहनीय योगदान तथा सभी राजनीतिक पार्टियों, खेल प्रेमियों, देश वासियों व दुनिया भर के लोगों में लोकप्रिय नेता होने के कारण इस ट्रॉफी का नाम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ट्रॉफी रखा गया है।

सचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि इस भारतीय रूरल प्रीमियर इंटरनैशनल गर्ल्स (सीनिअर) तथा बॉयज अंडर-15 क्रिकेट लीग डे/नाइट चैम्पियनशिप में पड़ोसी देशों बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान सहित भारत की 8 टीमें भाग लेंगी। लतिका शर्मा तथा अमरजीत कुमार ने बताया कि दूसरी गर्ल्स इंटरनैशनल रूरल लीग क्रिकेर चैम्पियनशिप आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाये गए बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए उसके साथ बेटी खिलाओ को भी प्रोत्साहित करना है। अमरजीत कुमार ने बताया कि इस रूरल प्रीमियर लीग का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ युवाओं में बढ़ रही नशे की लत से भी उन्हें छुटकारा दिलवाना है ताकि वे नशे को छोड़ खेलों की ओर अग्रसर हों। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति की और से खिलाड़ियों को रहने, आने-जाने की टॉप क्लास सुविधायें उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा प्रतियोगिता के अंत मे हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ट्रॉफी तथा एकल पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे, इसमें मैन आफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट आफ आल टूर्नामेंट और बेस्ट विकेट कीपर को पुरस्कृत किया जाएगा। चैम्पियनशिप के सारे मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चंडीगढ़ (यू.टी.), पंचकूला (हरियाणा) में खेले जाएंगे।