पंचकूला 17 अक्तूबर:
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने कहा कि अंत्योदय सरल पर जिन विभागों की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है और कार्य धीमी गति से कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों को निलम्बित किया जाएगा। इसलिए अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में प्राथमिकता के आधार पर सुधार लाएं। क्योंकि उनकी लापरवाही से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
अतिरिक्त प्रधान सचिव आज वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से अन्त्योदय भवन एवं सरल तथा सक्षम हरियाणा को लेकर कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई जिले अच्छा कार्य कर रहे हैं और वे बधाई के पात्र भी हैं। उन्होंने कहा कि अन्य जिलोंं को भी उनसे प्रेरणा लेकर अंत्योदय भवन एवं सरल पर निष्ठा लग्र के साथ भूमिका निभानी होगी और जो अधिकारी इस दिशा में कोताही बरतेंगें तो उनके खिलाफ कार्यवाही करने में भी सरकार कोई संकोच नहीं करेगी।
वीसी में अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने बताया कि पंचकूला में जिला स्तर पर 21 नवम्बर तक अंत्योदय भवन में कार्य करना आरम्भ कर दिया जाएगा। इसके बाद जिला के लोगों को एक ही छत के नीचे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिला में अंत्योदय भवन का निर्माण कार्य तेजी से जारी है जिसे नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में पूरा करके चालू कर दिया जाएगा। अंत्योदय सरल पर वन, उत्तर बिजली वितरण निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व श्रम विभाग की कार्यप्रणाली काफी धीमी है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने भी इस संबध में आयोजित बैठक में इन विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि वे इस दिशा में तुरंत सुधार लाएं अन्यथा उनके विरूद्व कार्यवाही अवश्य सुनिश्चित की जाएगी।
अतिरिक्त प्रधान सचिव ने सक्षम शिक्षा हरियाणा को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा अधिकारियों को ओर अधिक मेहनत करें ताकि सभी खण्डों को सक्षम बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सक्षम हरियाणा को लेकर आगामी सत्र में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार सक्षम होने से बात नहीं बनती अपितु इसे निरंतर पांच साल तक इस दिशा में सतत प्रयास करने होंगें तभी शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को सक्षम बनाया जा सकेगा।
इस अवसर पर उपमण्डल अधिकारी ना. पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, नगराधीश ममता शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अधिकारी हरपाल सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला सूचना अधिकारी सतपाल शर्मा, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयेागी सरोज सहित कई अन्य संबधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
Recent News
- राशिफल, 15 नवंबर 2024
- पंचांग, 15 नवंबर 2024
- Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
- विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट
- वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए
- Police Files, Dabwali – 14 November, 2024
- जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल
- महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित
- बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स
- बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!