हरियाणा सरकार ने अपने निर्णय अनुसार शिक्षण महाविद्यालयों मेें छात्र संगठनों के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवा दिए है तथा विद्यार्थियों ने छात्र चुनाव में बढचढ कर भाग लिया है: रंबिलस शर्मा

पंचकूला 17 अक्तूबर:
शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने निर्णय अनुसार शिक्षण महाविद्यालयों मेें छात्र संगठनों के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवा दिए है तथा विद्यार्थियों ने छात्र चुनाव में बढचढ कर भाग लिया है।
शिक्षा मंत्री सैक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित आमजन से संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई एवं इनसो संगठन छात्र चुनाव की मांग कर रहे थे। लेकिन सरकार ने चुनाव करवाने का निर्णय लिया तो ये दोनों संगठन विरोध में उतर आए। उन्होंने कहा कि इनसो एवं एनएसयूआई का विरोध करने का कोई औचित्य नहीं बनता।
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं में छात्र संगठनों के चुनाव करवाने से युवाओं में समाज सेवा एवं नेतृत्व की भावना उत्पन्न होती है। इसके अलावा छात्र चुनावों से युवा प्रेरणा लेेकर देश व समाज सेवा को अपना कैरियर के रूप में चयन करते है। उन्होंने कहा कि छात्र नेता के रूप मेें चयनित होकर युवा एक होनहार नागरिक बनते हैं। क्योंकि वे अपने जीवन मे समाज सेवा करने की भावना धारण कर लेते है।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply