नरेश शर्मा भारद्वाज, दिल्ली : बुधवार की सुबह यूट्यूब का सर्वर पूरी दुनिया में ठप हो गया था। किसी भी देश के इंटरनेट यूजर इस साइट का प्रयोग नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान यूट्यूब की वेबसाइट खोलने पर या तो वेबसाइट ही नहीं खुल रही थी या वीडियो प्ले नहीं हो रहे थे। सूचना मिलने के बाद यूट्यूब ने ट्वीट करके इसके लिए माफी मांगी। करीब दो घंटे बंद रहने के बाद यूट्यूब चल पड़ा। यूट्यूब ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हम वापस आ गए हैं। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद। अगर आपको अभी भी कोई परेशानी आ रही है तो हमें सूचित करें।’
इससे पहले जब यूट्यूब डाउन हुआ था, तब भी यूट्यूब की ओर से ट्वीट किया गया था। यूट्यूब का कहना था कि ‘यूट्यूब टीवी’ और ‘यूट्यूब म्यूजिक’ नहीं चल रहे हैं। उसका कहना था कि जल्द ही इस परेशानी को ठीक कर लिया जाएगा और सूचना दी जाएगी। हालांकि अभी तक यूट्यूब के बंद होने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दुनियाभर में यूट्यूब के डाउन होते ही सोशल मीडिया पर #YouTubeDOWN नाम से एक ट्रेंड बन गया। कई लोगों ने इसके स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए और कईयों ने मजेदार वीडियो भी शेयर किए।
Trending
- 68वें नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता के अंडर-17 महिला क्रिकेट
- नगरखेड़ा देवता के पूजन उपरांत विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई
- योगासन टीम ने उत्तराखंड में आयोजित
- भाजपा ने तेज की निगम चुनाव की तैयारियां
- प्राणायाम के द्वारा मन को वश में किया जा सकता है : आचार्य अंकित प्रभाकर
- ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब पंचकूला के प्रेसिडेंट मैनपाल ने दिया इस्तीफा
- ट्राइसिटी के घर खरीदारों और निवेशकों के लिए आयोजित हुआ सेमिनार
- Police Files, Panchkula – 06 February, 2025