पंचकूला 16 अक्तूबर।
श्री गुप्ता सैक्टर 4 स्थित सतुलज पब्लिक स्कूल में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा इस वर्ष भी बच्चों की जिला स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 26 अक्तूबर तक आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने इन प्रतियोगिताओं को बाल मेला की संज्ञा देते हुए कहा कि बच्चों की इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से उनमें स्पर्धा की भावना पैदा होती है। इसके साथ ही उन्हें देश व समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने प्रतियोगिता में पिछडऩे वाले बच्चों से कहा कि वे अगली बार स्पर्धा में विजयी होने का संकल्प लें और अच्छे प्रयास करें ताकि उन्हें वांछित लक्ष्य आसानी से मिल सके।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान से इस विद्यालय में सफाई व्यवस्था देखकर वे प्रभावित हुए हैं। छोटे बच्चे भी अभिभावकों को स्वच्छता बारे गाईड कर रहे हैं तथा बच्चों ने स्वच्छता को जीवन का अंग बना लिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता घण्टे, दिन, महिनों चलने वाला नहीं बल्कि जिंदगी के साथ चलने वाला अभियान है। इसे सदैव अपनाए रखते हुए अपने जीवन को भी साफ एवं सुथरा बनाए रखना है। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली प्रतियोगता एवं भाषण प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्तर पर मुआयना किया और विशेष रूप से विद्यार्थियों को बधाई दी।
जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखविन्द्र ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 16 अक्तूबर को रंगोली, भाषण व फेंस पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई तथा 17 अक्तूबर को एकल एवं समूह नृत्य एवं 19 अक्तूबर को जन्म दिन, त्योहार, पारिवारिक विषयों पर कार्ड बनाना, दीऐ एवं मोमबती सजावट, थाली पूजन एंव कलश सजावट प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 व 23 अक्तूबर को दून पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस और बेस्ट ड्रामेबाज व एकल गायन की प्रतियोगिताएं होगी। इसी प्रकार 25 व 26 अक्तूबर को ब्लू बर्ड स्कूल में क्ले मॉडलिंग व पोस्टर मेंिकंग, हास्य खेल एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अंबाला, कुरूक्षेत्र तथा यमुनानगर के जिलास्तर पर विजयीे प्रतिभागियों की मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताएं पचंकूला में 29 से 31 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कृतसहाय, जिला रैडक्रास सचिव अनिल जोशी, बाल सरंक्षण अधिकारी सहित स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।