आज शारदीय नवरतरों की सप्तमी रात्री है जो कालरात्रि के नाम से महिमामंडित है। माता का मूल मंत्र :
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥
देवी मां के सातवें रूप की आराधना मानव के अन्दर की तामसी शक्तियों का सफाया करती है. तामसी शक्तियों की समाप्ति के साथ ही मानव के अन्दर कल्याण कारी गुणों का आगमन होता है.
आज चंडीगढ़ के पास स्थित सिद्ध पीठ माता मनसा देवी में चल रहे नवरात्रि उत्सव में विधान सभा स्पीकर कंवर पाल, कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ और निकाय विभाग के सचिव आनंद मोहन ने आदि भगवती माता मांसदेवी के चरणों में अपना शीश निवाया ओर इसके उपरांत मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा अर्चना कर हवन में आहुतियां डाली। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं में मां के प्रति काफी श्रद्धा है और देश के कौने-कौने से लोग माता के दर्शन करने आते है और माता भी अपने श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करती है। यही कारण है श्रद्धालुओं की नवरात्र मेले में भीड़ बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि मां शक्ति को स्वरूप है। आज इनहोने माता के चरणों में प्रदेशवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि के प्रार्थना की है।
इस मौके पर कालका विधायक लतिका शर्मा, जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिंगला, बोर्ड के सचिव पृथ्वीराज, खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी अभिमन्यु, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, मण्डलाध्यक्ष इन्द्र कुमार, युवा मोर्चा किशोरी शर्मा, सुनील धीमान, हरविन्द्र कुमार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदयाल नेगी, निर्मला ठाकुर सुनीता सिंह, मीनाक्षी ठाकुर, करण शर्मा, विजय कालिया, ओपीसी मोर्चा के नरेश सहित कई पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद थे।