Sunday, December 22

पुरनूर, पंचकुला 16 ओक्टुबर, 2018:

आज पंचकूला सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में, अग्रवाल महिला युक्ति सम्मेलन में अग्रवाल सभा की महिला की महिला इकाई से जुड़ी महिलाओं ने सामाजिक से विषयों पर चर्चा की। इस दौरान पत्रकारों से बात चीत करते हुए अनिता अग्रवाल ने बताया कि आगामी 4 नवम्बर को होने वाले 13 वें परिचय सम्मेलन में काफी मात्रा में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लोगों के आने की संभावना है जिसके लिए सभा की ओर से हर तरह का इंतज़ाम किया जा रहा है।

byte : RK

अब तक इस तरह के समारोहों के माध्यम से 5000 जोड़े परिणय सूत्र में बंध चुके हैं। राजबाला बंसल, स्नेहलता, कविता जी व अग्रवाल समाज की अन्य महिलाओं ने बहुत ही बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि Aggarwal Trust Community द्वारा सेक्टर 16 के चौक में काफी सुधार आया है जो कि 2006 तक काफी ठीक नही था उसका उदघाटन हरयाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था व अपने समाज द्वारा किये गए बदलाव और समाज के भीतर हुए बदलाव के बारे में भी चर्चा की।

Byte : RK

उनके आज के इस सम्मेलन का उद्देश्य यह था कि वह अग्रवाल समाज के लोगों को जोड़ें, इस समाज के बच्चों को आगे बढ़ावा मिले, उनके रिश्ते अच्छे परिवार व उन्हीं के समाज में हो, दहेज प्रथा पर रोक, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना आज के उनके इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यही रहा।

Byte: RK