Sunday, December 22
थाने में जब्त की गईं टिप्पर ओर जेसीबी, फोटो कपिल नागपाल

कपिल नागपाल, पंचकुला, 16 अक्टूबर, 2018:

पंचकूला के सेक्टर 25 के बंदर घाटी के पास चल रहे अवैध माइनिंग के खिलाफ पंचकूला चंडी मंदिर थाने ने प्रशासन के साथ और माइनिंग अफसरों के साथ मिलकर की रेड रेड में अवैध माइनिंग करते हुए 12 अवैध टिप्पर और दो जेसीबी मशीनों को लिया कब्जे में चंडीमंदिर थाना अवैध माइनिंग से भरा टिप्पर के दौरान ऊपर मिट्टी और नीचे पत्थर भरकर ले जाया जाता था पंचकूला पुलिस ने किया मामला दर्ज

 

टिप्पर में ऊपर मिट्टी भरी है ओर दरारों से झाँकती रोड़ी, फोटो कपिल नागपाल

 

थाने में ज़ब्त की गईं जेसीबी ओर टिप्पर, फोटो कपिल नागपाल