आशीष पांडे : लुक आउट नोटिस जारी ओर हथियारों के लाइसेन्स भी कैंसिल

 

दिल्ली पुलिस ने आरके पुरम स्थित फाइव स्टार हयात होटल में गुंडागर्दी करने वाले पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे के खिलाफ देश भर के एयरपोर्ट पर लुकआउट नोटिस जारी किया है. साथ ही उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है.

मंगलवार को आशीष के हयात होटल में सरेआम हथियार लहराने वाला वीडियो सामने आने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की दो टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.

इसके अलावा पुलिस ने उसके हथियारों की जानकारी जुटाने के बाद उसके आर्म्स लाइसेंस कैंसिल कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

पुलिस ने इस मामले की जानकारी छुपाने के लिए हयात होटल के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटना के वक्त आरोपी के साथ मौजूद एक व्यक्ति के साथ इस मामले में पूछताछ की है

बता दें कि दिल्ली में हयात होटल के एंट्रेस गेट पर हथियार लहराने पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आशीष पांडे के खुलेआम हथियार लहराने और एक महिला को धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

यह घटना 13 और 14 अक्टूबर की दरम्यानी रात हुई थी. जब आशीष अपनी कुछ महिला मित्रों के साथ पार्टी करने होटल गया था. यहां उसका वहां आए एक अन्य कपल से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें उसने अपनी पिस्तौल निकालकर सरेआम उन्हें धमकी दी.

आरोपी आशीष पांडेय लखनऊ का रहने वाला है और उसके चाचा पवन पांडे और बड़ा भाई रितेश पांडेय वर्तमान में बीएसपी का विधायक है.

 

बहुजन समाजवादी पार्टी का पल्ला झाड़ना:

बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद के बेटे पर मंगलवार को दिल्ली में हयात रीजेंसी होटल के बाहर मेहमानों पर बंदूक तानने और उन्हें धमकी देने के लिए केस दर्ज कर लिया गया. उधर पार्टी ने इस घटना से खुद को दूर कर लिया है. वरिष्ठ बीएसपी नेता सुधींद्र भदोरिया ने कहा कि आरोपी, आशीष पांडे, न तो पार्टी का नेता हैं और न ही बीएसपी का सदस्य है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गईं.

भदोरिया ने कहा- ‘वह चाहे जो भी है. उचित जांच होनी चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए. इस घटना का बीएसपी के साथ कोई संबंध नहीं है. वह न तो नेता है और न ही बीएसपी का सदस्य है.’

घटना रविवार तड़के दिल्ली के आरके पुरम स्थित हयात होटल में हुई थी. दिल्ली पुलिस ने लखनऊ के रहने वाले आशीष पांडे के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था. आरोपी आशीष पांडे का भाई रितेश पांडे उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि आर्म्स एक्ट और विभिन्न आईपीसी तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

हयात रीजेंसी ने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया:

होटल के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि वे पुलिस के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और घटना को गंभीरता से ले रहे हैं. होटल ने आज जारी एक बयान में कहा, ‘दिल्ली के हयात रीजेंसी में हुई इस घटना को हम पूरी गंभीरता से ले रहै हैं और स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं.’

पीड़ित ने क्या कहा:

एक टीवी चैनल द्वारा संपर्क करने पर एक पीड़ित ने कहा कि ‘आरोपी बंदूक लेकर उनकी तरफ आया और उन्हें गालियां देने लगा. होटल के लोग वहां थे और उन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की. लेकिन वो भी ज्यादा कुछ कर नहीं पाए क्योंकि वो भी डरे हुए थे.’

राजनीति तेज:

आम आदमी पार्टी ने इस घटना पर मौका लपकते हुए केंद्र को घेर लिया और कहा कि दिल्ली पुलिस को नियंत्रित करने वाली केंद्र सरकार शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है.

बीजेपी दिल्ली इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि घटना में उचित जांच की जानी चाहिए. सीसीटीवी फुटेज के रूप में घटना के सबूत मौजूद हैं. गृह राज्य मंत्री किरेन रिजजू ने कहा कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि- ‘दिल्ली पुलिस ने इस घटना पर कार्रवाई शुरू कर दी है. आर्म्स एक्ट और आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मजबूत और उचित कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही दूसरे लोगों की पहचान की जा रही है.’

वहीं कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा( are you serious, वाले) ने घटना के बाद शहर में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, ‘मैं अपने बच्चों और हमारे शहर के लोगों की सुरक्षा के लिए बहुत डरा हुआ हूं.’

उधर पीड़ित के पिता कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक कंवर करन सिंह ने कहा है कि बीएसपी सांसद द्वारा बंदूक दिखाए जाने की वजह से उनका बेटा बहुत डर गया था इसलिए पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं गया.

विवाद क्यों हुआ:

होटल के सुरक्षा कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी और पीड़ित होटल के नाइट क्लब में पार्टी कर रहे थे. दोनों ही पक्षों के बीच वाशरूम का इस्तेमाल करने के लिए बहस शुरु हुई. घटना के वक्त पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों ही शराब के नशे में थे. आरोपी के साथ आई एक महिला ने पीड़ितों से दुर्व्यवहार किया और उन्हें ‘ट्रांसजेंडर’ कहा. इसी पर बात बढ़ गई और यहां तक आ पहुंची.

पुलिस के अनुसार आरोपी के बंदूक की डिटेल निकाल ली गई है और उसके लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. हालांकि आरोपी अभी तक पुलिस के चंगुल से फरार है. शुरु में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के खंड बाद में घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद जोड़े गए. हालांकि घटना की शिकायत भी तब दर्ज कराई गई जब वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने होटल से संपर्क किया. होटल के सहायक सुरक्षा प्रबंधक ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) अजय चौधरी ने कहा कि यह घटना 14 अक्टूबर को 3.40 बजे तड़के हुई थी. ‘उस दिन न तो पीड़ित और न ही होटल के कर्मचारियों द्वारा कोई शिकायत दर्ज कराई गई.’ उन्होंने कहा कि तीनों पक्षों – पीड़ित, होटल अधिकारियों और आरोपी की तरफ से लापरवाही बरती गई है.

होटल प्रबंधन की इस लापरवाही को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और पूछा है कि उनकी लापरवाही को देखते हुए क्यों न उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाए.

तकरीबन 450 साल बाद संगम को मिला पुराना नाम “प्रयाग”


कांग्रेस के इतिहास में इलाहाबाद का बहुत महत्व है इलाहाबाद का नाम बदले जाने के कारण ओर कांग्रेस के कुछ भी न कर पाने के कारण उनका मुस्लिम वोट बैंक ओर छिटकता नज़र आता है

अखिलेश यादव भी आज कल हिन्दू कहलाने में शर्म नहीं महसूस करते, अपने कार्यकाल में तो उन्हें भवनों ओर दूसरी बातों से मुक्ति न मिली अन्यथा इलाहाबाद आज “प्रयाग कुम्भ” होता, आज उन्हे भाजपा द्वारा इल्लाहबाद को पुन: “प्रयाग” कहलवाने में परम्पराओं का ह्रास दीख पड़ता है, परंतु किसकी परम्पराएँ???


इलाहाबाद शहर एक बार फिर सुर्खियों में है। इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है। यानी लगभग 450 साल बाद यह शहर एक बार फिर से अपने पुराने नाम यानी प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा।

गौर हो कि 15वीं शताब्दी में इस पौराणिक भूमि पर मुगलों ने कब्जा कर लिया और इसका नाम प्रयागराज से बदलकर अलाहाबाद कर दिया। अलाहाबाद इलाह+आबाद को मिलाकर बनता है जो एक फारसी शब्द है। इलाह का मतलब अल्लाह और आबाद का मतलब बसाया हुआ यानी अल्लाह का बसाया हुआ शहर। मुगल सम्राट अकबर के अलाहाबाद करने से पहले इसका नाम प्रयागराज ही था। बोलचाल की प्रचलन के मुताबिक अलाहाबाद ,इलाहाबाद और एलाहाबाद के नाम से भी पुकारा जाने लगा।

 

कांग्रेस के इतिहास में इलाहाबाद का बहुत महत्व है,कांग्रेस के ओंकार सिंह ने बताया कि आजादी की लड़ाई के दौरान इलाहाबाद प्रेरणा का एक मुख्य केंद्र रहा था. उन्होंने कहा कि 1888, 1892 और 1910 में कांग्रेस महाधिवेशन यहीं हुआ था. इसी शहर से देश को अपना पहला प्रधानमंत्री मिला. इसके अलावा अगर इलाहाबाद का नाम बदला गया तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी अपनी पहचान खो देगी. इलाहाबाद का नाम बदले जाने के कारण ओर कांग्रेस के कुछ भी न कर पाने के कारण उनका मुस्लिम वोट बैंक ओर छिटकता नज़र आता है

संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर ‘प्रयागराज‘ किए जाने की तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे परंपरा और आस्था के साथ खिलवाड़ करार दिया. सोमवार को अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रयाग कुंभ का नाम केवल प्रयागराज किया जाना और अर्द्धकुंभ का नाम बदलकर ‘कुंभ‘ किया जाना परंपरा और आस्था के साथ खिलवाड़ है.

देश के धार्मिक, शैक्षिक और राजनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण शहर इलाहाबाद को अब प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा, लेकिन क्या आपको पता है कि इस शहर का नाम कैसे और क्यों बदला गया? दरअसल ऐतिहासिक और पौराणिक दोनों ही रूप से प्रयागराज समृद्ध है। इस जिले को ब्रह्मा की यज्ञस्थली के रूप में जाना जाता है। यहां आर्यों ने भी अपनी बस्तियां बसाई थीं। आंकड़ों के मुताबिक 160 साल बाद जिले का नाम इलाहाबाद से प्रयागराज हो रहा है।

जानिए प्रयाग से इलाहाबाद और फिर प्रयागराज तक का सफर-

1- पुराणों में कहा गया है, ”प्रयागस्य पवेशाद्वै पापं नश्यति: तत्क्षणात्।” अर्थात् प्रयाग में प्रवेश मात्र से ही समस्त पाप कर्म का नाश हो जाता है। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक सृष्टिकर्ता ब्रह्मा ने इसकी रचना से बाद प्रयाग में पहला यज्ञ किया था। इसी प्रथम यज्ञ के प्र और याग यानी यज्ञ से मिलकर प्रयाग बना।
2- कुछ मान्यताओं के मुताबिक ब्रह्मा ने संसार की रचना के बाद पहला बलिदान यहीं दिया था, इस कारण इसका नाम प्रयाग पड़ा। संस्कृत में प्रयाग का एक मतलब ‘बलिदान की जगह’ भी है। इसके अलावा प्रयाग ऋषि भारद्वाज, ऋषि दुर्वासा और ऋषि पन्ना की ज्ञानस्थली भी है।
3- 1575 में संगम के सामरिक महत्व से प्रभावित होकर सम्राट अकबर ने इलाहाबास के नाम से शहर की स्थापना की जिसका अर्थ है- अल्लाह का शहर। उन्होंने यहां इलाहाबाद किले का निर्माण कराया, जिसे उनका सबसे बड़ा किला माना जाता है।
4- इसके बाद 1858 में अंग्रेजों के शासन के दौरान शहर का नाम इलाहाबाद रखा गया तथा इसे आगरा-अवध संयुक्त प्रांत की राजधानी बना दिया गया।
5- आजादी की लड़ाई का केंद्र इलाहाबाद ही था। वर्धन साम्राज्य के राजा हर्षवर्धन के राज में 644 CE में भारत आए चीनी यात्री ह्वेन त्सांग ने अपने यात्रा विवरण में पो-लो-ये-किया नाम के शहर का जिक्र किया है, जिसे इलाहाबाद माना जाता है।
6- उन्होंने दो नदियों के संगम वाले शहर में राजा शिलादित्य (राजा हर्ष) द्वारा कराए एक स्नान का जिक्र किया है, जिसे प्रयाग के कुंभ मेले का सबसे पुराना और ऐतिहासिक दस्तावेज माना जाता है।
7-वैसे थो इलाहाबाद नाम मुगल शासक अकबर की देन है लेकिन इसे फिर से प्रयागराज बनाने की मांग समय-समय पर होती रही है।
8- महामना मदनमोहन मालवीय ने अंग्रेजी शासनकाल में सबसे पहले यह आवाज उठाई और फिर अनेक संस्थानों ने समय-समय पर मांग दोहराई।
9- मालवीय ने इलाहाबाद का नाम बदलने की मुहिम भी छेड़ी थी। 1996 के बाद इलाहाबाद का नाम बदलने की मुहिम फिर से शुरू हुई। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेद्र गिरी भी नाम बदलने की मुहिम में आगे बताया।
10- आजादी के बाद पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के समक्ष भी नाम इलाहाबाद का नाम बदलने की मांग की गई। वर्तमान में साधू संतों ने सरकार के सामने प्रस्ताव दिया था।

परिचय सम्मेलन का उद्देशय समाज को जोड़ने ओर सामाजिक कुरीतियों ओर विसंगतियों को दूर करना है: अनीता अग्रवाल:

पुरनूर, पंचकुला 16 ओक्टुबर, 2018:

आज पंचकूला सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में, अग्रवाल महिला युक्ति सम्मेलन में अग्रवाल सभा की महिला की महिला इकाई से जुड़ी महिलाओं ने सामाजिक से विषयों पर चर्चा की। इस दौरान पत्रकारों से बात चीत करते हुए अनिता अग्रवाल ने बताया कि आगामी 4 नवम्बर को होने वाले 13 वें परिचय सम्मेलन में काफी मात्रा में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लोगों के आने की संभावना है जिसके लिए सभा की ओर से हर तरह का इंतज़ाम किया जा रहा है।

byte : RK

अब तक इस तरह के समारोहों के माध्यम से 5000 जोड़े परिणय सूत्र में बंध चुके हैं। राजबाला बंसल, स्नेहलता, कविता जी व अग्रवाल समाज की अन्य महिलाओं ने बहुत ही बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि Aggarwal Trust Community द्वारा सेक्टर 16 के चौक में काफी सुधार आया है जो कि 2006 तक काफी ठीक नही था उसका उदघाटन हरयाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया था व अपने समाज द्वारा किये गए बदलाव और समाज के भीतर हुए बदलाव के बारे में भी चर्चा की।

Byte : RK

उनके आज के इस सम्मेलन का उद्देश्य यह था कि वह अग्रवाल समाज के लोगों को जोड़ें, इस समाज के बच्चों को आगे बढ़ावा मिले, उनके रिश्ते अच्छे परिवार व उन्हीं के समाज में हो, दहेज प्रथा पर रोक, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना आज के उनके इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यही रहा।

Byte: RK

Police File

DATED

16.10.2018

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Vishal @ Lucky Tandon R/o Baba Gadia, Foola Colony, Jallandhar, (PB) carrying 33 boxes and 120 loose bottles of illegal liquor in Accent car No. PB-48B-0151 near dividing road, Sector 20/33, Chandigarh. A case FIR No. 374 U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 204, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of LC Usha Yadav, Traffic Staff who alleged that driver of Honda City Car No. CH01AY9325 hit complainant near Gate No. 2&3, Parking Area, PB & HR High Cout, Chandigarh on 31.07.2018. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Satish Sharma, Manager, Sanatan Dharam Panchmukhi Hanuman Mandir, Sector-19A, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash box containing cash about Rs 5000/- from Mandir on night intervening 14/15-10-2018. A case FIR No. 298, U/S 380 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. D.R. Sharma, General Secretary, Rakeshwar Shri Ram Mandir Sector 35C, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash about Rs 1500/- from cash box of Mandir on night intervening 14/15-10-2018. A case FIR No. 370, U/S 380 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

 

Burglary

Sh. C.M. Malhotra R/o # 333, 1st floor, Sector-44/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away water taps and old steel utensils from store room of his house between 23.09.2018 to 25.09.2018. A case FIR No. 375, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलों के साथ अन्य गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है

पंचकूला 16 अक्तूबर।
श्री गुप्ता सैक्टर 4 स्थित सतुलज पब्लिक स्कूल में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा इस वर्ष भी बच्चों की जिला स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 26 अक्तूबर तक आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने इन प्रतियोगिताओं को बाल मेला की संज्ञा देते हुए कहा कि बच्चों की इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से उनमें स्पर्धा की भावना पैदा होती है। इसके साथ ही उन्हें देश व समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है।  उन्होंने प्रतियोगिता में पिछडऩे वाले बच्चों से कहा कि वे अगली बार स्पर्धा में विजयी होने का संकल्प लें और अच्छे प्रयास करें ताकि उन्हें वांछित लक्ष्य आसानी से मिल सके।
विधायक  ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान से इस विद्यालय में सफाई व्यवस्था देखकर वे प्रभावित हुए हैं। छोटे बच्चे भी अभिभावकों को स्वच्छता बारे गाईड कर रहे हैं तथा बच्चों ने स्वच्छता को जीवन का अंग बना लिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता घण्टे, दिन, महिनों चलने वाला नहीं बल्कि जिंदगी के साथ चलने वाला अभियान है। इसे सदैव अपनाए रखते हुए अपने जीवन को भी साफ एवं सुथरा बनाए रखना है। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली प्रतियोगता एवं भाषण प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्तर पर मुआयना किया और विशेष रूप से विद्यार्थियों को बधाई दी।
जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखविन्द्र ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 16 अक्तूबर को रंगोली, भाषण व फेंस पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई तथा 17 अक्तूबर को एकल एवं समूह नृत्य एवं 19 अक्तूबर को जन्म दिन, त्योहार, पारिवारिक विषयों पर कार्ड बनाना, दीऐ एवं मोमबती  सजावट, थाली  पूजन एंव कलश सजावट प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 व 23 अक्तूबर को दून पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस और बेस्ट ड्रामेबाज व एकल गायन की प्रतियोगिताएं होगी। इसी प्रकार 25 व 26 अक्तूबर को ब्लू बर्ड स्कूल में क्ले मॉडलिंग व पोस्टर मेंिकंग, हास्य खेल एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अंबाला, कुरूक्षेत्र तथा यमुनानगर के जिलास्तर  पर विजयीे प्रतिभागियों की मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताएं पचंकूला में 29 से 31 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कृतसहाय, जिला रैडक्रास सचिव अनिल जोशी, बाल सरंक्षण अधिकारी सहित स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा।

माँ कालरात्रि की आराधना करने पँहुचे मंत्री और सचिव

आज शारदीय नवरतरों की सप्तमी रात्री है जो कालरात्रि के नाम से महिमामंडित है।  माता का मूल मंत्र :

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।

वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥

 देवी मां के सातवें रूप की आराधना मानव के अन्दर की तामसी शक्तियों का सफाया करती है. तामसी शक्तियों  की समाप्ति के साथ ही मानव के अन्दर कल्याण कारी गुणों का आगमन होता है.
आज चंडीगढ़ के पास स्थित सिद्ध पीठ माता मनसा देवी  में चल रहे नवरात्रि उत्सव में विधान सभा स्पीकर कंवर पाल, कृषि मंत्री ओ पी धनखड़ और निकाय विभाग के सचिव आनंद मोहन ने   आदि भगवती माता मांसदेवी के चरणों में अपना शीश निवाया ओर इसके उपरांत मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा अर्चना कर हवन में आहुतियां डाली। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं में मां के प्रति काफी श्रद्धा है और देश के कौने-कौने से लोग माता के दर्शन करने आते है और माता भी अपने श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करती है। यही कारण है श्रद्धालुओं की नवरात्र मेले में भीड़ बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि मां शक्ति को स्वरूप है। आज इनहोने माता के चरणों में प्रदेशवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि के प्रार्थना की है। 
इस मौके पर कालका विधायक लतिका शर्मा, जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिंगला, बोर्ड के सचिव पृथ्वीराज, खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी अभिमन्यु, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, मण्डलाध्यक्ष इन्द्र कुमार, युवा मोर्चा किशोरी शर्मा, सुनील धीमान, हरविन्द्र कुमार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदयाल नेगी, निर्मला ठाकुर सुनीता सिंह, मीनाक्षी ठाकुर, करण शर्मा, विजय कालिया, ओपीसी मोर्चा के नरेश सहित कई पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद थे।

पंचकुला ने अवैध मायनिंग रोकी ओर कब्जे में लीं टिप्पर व जेसीबी

थाने में जब्त की गईं टिप्पर ओर जेसीबी, फोटो कपिल नागपाल

कपिल नागपाल, पंचकुला, 16 अक्टूबर, 2018:

पंचकूला के सेक्टर 25 के बंदर घाटी के पास चल रहे अवैध माइनिंग के खिलाफ पंचकूला चंडी मंदिर थाने ने प्रशासन के साथ और माइनिंग अफसरों के साथ मिलकर की रेड रेड में अवैध माइनिंग करते हुए 12 अवैध टिप्पर और दो जेसीबी मशीनों को लिया कब्जे में चंडीमंदिर थाना अवैध माइनिंग से भरा टिप्पर के दौरान ऊपर मिट्टी और नीचे पत्थर भरकर ले जाया जाता था पंचकूला पुलिस ने किया मामला दर्ज

 

टिप्पर में ऊपर मिट्टी भरी है ओर दरारों से झाँकती रोड़ी, फोटो कपिल नागपाल

 

थाने में ज़ब्त की गईं जेसीबी ओर टिप्पर, फोटो कपिल नागपाल

पंजाब में आतंक फैलाने की बड़ी साजिश बेनकाब, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हत्या का षडयंत्र, यूपी पुलिस का बड़ा खुलासा

शामली पुलिस की पिकेट पर हमला कर हथियार लूटने वाले बदमाशों के मंसूबे खतरनाक निकले। इनकी योजना प्रकाश सिंह बादल पर हमले की थी।

नरेश शर्मा भारद्वाज:

 

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में पुलिसकर्मियों से ही लूटी गई राइफल और दूसरे असलहे बरामद कर लिए हैं। मामले में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उनका मकसद अलगे कुछ दिनों पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की रैली में आतंक फैलाना और उनकी हत्या करने का था।मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रंगाना में रविवार देर रात हुए पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाशों से पुलिसकर्मियों से लूटी हुई इंसास और थ्री नॉट थ्री की इंसास राइफल बरामद कर ली गई है। वहीं भारी मात्रा में कारतूस और दूसरे असलहा भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर की रात को झिंझाना थाना क्षेत्र में ​कमालपुर चौकी के पास पुलिस पिकेट पर हमला कर अपराधियों ने असलहा लूटा था।

एक इंसास राइफल, 20 कारतूस, एक 303 राइफल और 10 कारतूस थे
इसमें एक इंसास राइफल, 20 कारतूस, एक 303 राइफल और 10 कारतूस थे। मामले में रविवार देर रात 3 बजे के करीब अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। इसमें तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें से दो पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, वहीं इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। लूट के बाद ये राइफलें पूजा ​स्थल पर छुपा रखी गई थीं, जिसे देर रात पंजाब शिफ्ट किया जाना था। हालांकि इस दौरान पुलिस को दौरान ये मुठभेड़ हुई।

लूट के हथियारों से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मारने का था प्लान
एडीजी ने बताया कि बदमाशों ने कबूला है कि उनका मकसद आने वाले समय में लूट के हथियारों से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की रैली में आतंक फैलाना था। यही नहीं वह उनकी हत्या भी करना चाहते थे। एडीजी मेरठ ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का मास्टरमाइंड जर्मन नाम का अपराधी है। वह अभी भी फरार है। शुरुआती जांच में उसकी फेसबुक आईडी की शिनाख्त की गई, जिससे खालिस्तान की मांग से जुड़े आतंकी संगठन से संपर्क की पुष्टि हुई है। एडीजी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का जनपद में कोई भी अपराधिक इतिहास नहीं है।

उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा होते ही देश की सभी एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भी सूचित कर दिया है। वहीं मास्टरमाइंड जर्मन की भी तलाश तेज कर दी गई है। एडीजी ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का ईनाम दिया गया है।