आल हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में हरियाणा सरकार का पुतला जलाया

फोटो ओर खबर RK


1.एक्सटेंशन लेक्चरर की पोस्ट को खाली न समझा जाए
2. समान काम समान वेतन यूजीसी और 7वें वेतन आयोग के अनुसार 57700 दिए जाएं।


RK
पंचकुला ,  दिनांक 13/10/2018:

आल हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में हरियाणा सरकार का पुतला जलाओ अभियान के तहत गुरूग्राम जिला के द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 , राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 राजकीय महाविद्यालय जटोली हैलीमण्डी , राजकीय महाविद्यालय रिठौज़ा में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ ने शिक्षण कार्य पुरा करने व काॅलिज ड्यूटी के बाद के बाद हरियाणा सरकार का पुतला जलाकर नारे बाजी की और हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया।

राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 की एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ के एसोसिएशन की प्रधान राधा का कहना कि एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ ने अपनी मांगों को लेकर अन्याय, शोषण 8 अक्टूबर को पूरे हरियाणा में हजारों एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ ने अपनी मुख्य मांग जॉब सिक्योरिटी और समान काम समान वेतन 57700/- रूपए प्रति महिने के लिए शांतिपूर्वक हरियाणा मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया था । मुख्यमंत्री आवास में प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल की मीटिंग माननीय मुख्यमंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी श्री राजकुमार जी से करवाई गई जहां उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला जिससे नाराज एक्सटेंशन लेक्चरर पंचकूला में शिक्षा सदन के पीछे हुड्डा पार्क में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं ।

राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 की एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ एसोसिएशन के पदाधिकारी सुशील कुमार का कहना है कि हरियाणा में शिक्षा जगत में सबसे ज्यादा शोषण एक्सटेंशन लेक्चरर का हो रहा है और सबसे कम वेतन भी एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ को मिल रहा है । द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरूग्राम की एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी नीशू जाखड़ का कहना है कि हरियाणा सरकार प्राइमरी गेस्ट टीचर्स को 26000/- महीना, पीजीटी स्कूल गेस्ट लेक्चरर को 36000 प्रति महीना दे रही है जबकि उनकी योग्यता एम ए, बी एड है और कॉलेज कंप्यूटर्स इंस्ट्रकटर को 35,400 प्रति महीना दे रही है ।वही एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ जिनकी योग्यता यूजीसी के अनुसार नेट जेआरएफ और पीएचडी है उन्हें मात्र 25000/-प्रति महीना दिए जा रहे हैं जो सरासर एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ के साथ धोखा, अन्याय, शोषण और अत्याचार है।

राजकीय महाविद्यालय जटोली हैली मण्डी की एसोसिएशन के पदाधिकारी त्रिलोक कुमार और हेमलता का कहना है कि  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार नियमित असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की बेसिक सैलरी 57700 प्रति महीना है । हरियाणा सरकार ने नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफ़ेसर को यूजीसी के अनुसार 7वें वेतन आयोग लागू कर दिया है जबकि एक्सटेंशन लेक्चरर की मांगों को लगातार अनदेखा करने के कारण एक्सटेंशन लेक्चरर में भारी रोष है ।

आज पांचवें दिन भी एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ साथी ईश्वर सिंह रेवाडी, कल्याण सिंह भारत गुरूग्राम, वेद प्रकाश महेन्द्रगढ़, राजेन्द्र सिंह सिरसा, शेर सिंह हिसार , सरोज दहिया पंचकूला सैक्टर 5 हुडडा पार्क में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हैं। आज धरना स्थल पर अजय प्रकाश महेन्द्रगढ़, बलराज कनीना, रविन्द्र महेन्द्रगढ़, प्रवीण कुमार महेन्द्रगढ़, राजेश कासनिया सिरसा, संजीत सिरसा, आदि मौजूद रहे ।

एक्सटेंशन लेक्चर॔ रूषतम का कहना है कि यदि हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग ने एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ आमरण अनशनकारियों की मांगो पर कोई ध्यान नहीं दिया तो हरियाणा के सभी एक्सटेंशन लेक्चरर ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अगर सरकार ने इस सप्ताह उनकी मांगों जॉब सिक्योरिटी और समान काम समान वेतन 57700 प्रति महीना का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया तो अगले सप्ताह पूरे हरियाणा से सभी एक्सटेंशन लेक्चरर अपने परिवार और छात्र संगठनों सहित पंचकूला में अनशनकारियों के साथ महापंडाल डाल देंगे । इस अवसर पर , रश्मि, कविता यादव, , बीना, प्रतिभा, राजकुमारी , सुमन, मंजू खटाना, अंजु शर्मा, पूजा ,हंसा वर्मा,राखी यादव, इनु यादव अंजू कुमारी प्रियंका धवान, पुष्पा धवान, अन्नू चौहान , शशि, विजय , हेमलता, कमल , रीना, सूमेश, रितू फोगाट , रवि देशवाल, शैली पूनम आदि मौजूद रहे ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply