भारत की जनवादी नौजवान सभा ने छात्र संघ के अप्रत्यक्ष चुनावों कि निंदा की

प्रैस नोट
रोहतक (13.10.2018) भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) राज्य कमेटी हरियाणा ने प्रदेशभर में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में आंदोलनरत विद्यार्थी समुदाय के दमन की घोर निन्दा की है। डीवाईएफआई विद्यार्थियों के प्रदेशव्यापी आंदोलन का पुरजोर समर्थन करती है

प्रैस बयान जारी करते हुए डी वाई एफ आई राज्य सचिव संदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने दो दशक से प्रतिबंधित छात्र संघ चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से करवाने की घोषणा की गई है। प्रदेश के सभी विद्यार्थी संगठन (केवल एक सरकारी संगठन को छोड़कर) सरकार के इस अलोकतांत्रिक फैसले का विरोध कर रहे हैं और प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए आंदोलनरत हैं। आंदोलन की इसी कड़ी में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव संघर्ष समिति के आह्वान पर पूरे प्रदेश में राज्यव्यापी हड़ताल की गई। इस शांतिपूर्वक हड़ताल के ऊपर हरियाणा सरकार के आदेश पर पुलिस ने भारी दमन किया है। लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारों का प्रयोग करते हुए सैकड़ों छात्रों को घायल किया है। विद्यार्थियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करके उनको हिरासत में लिया गया है। डीवाईएफआई सरकार के इन दमनकारी हथकंडों का विरोध करती है। हरियाणा सरकार छात्रों के आंदोलन को कुचलने के प्रयासों को बंद करे। प्रदेश में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल करके विद्यार्थियों को अपने प्रतिनिधि चुनने का लोकतांत्रिक अधिकार दिया जाए।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply