कालका, 12 अक्तूबर:
कालका की विधायक लतिका शर्मा ने लगभग 90 लाख रूपए की लागत से नव निर्मित कालका तहसील कार्यालय का उदघाटन कर जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के भवन से लोगों को लाईनों में न खड़े होकर अपने कार्य आराम से बैठ कर करवाने की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस भवन का निर्माण चार महीने में किया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2018 में इस भवन की आधारशिला रखी थी और आज 12 अक्तूबर को उदघाटन किया है। उन्होंने कहा कि इस भवन से लोगों को अपने तहसील के कार्य करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी और वे सुगमता के साथ अपने कार्य करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास के साथ विकास कार्य करवा रहे हैं। सभी हल्कों में समान रूप से विकास कार्य को अमली जामा पहना रहे हैं। कालका विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का हल्का नंबर एक है और हमारा प्रयास है कि इसे विकास कार्यों में भी नंबर एक बनाया जाए।
इस मौके पर उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि नव निर्मित इस भवन में लोगों को अपने तहसील के कार्य करवाने के लिए बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई है ताकि आराम से वे अपने कार्य करवा सकें। उन्होंने कहा कि इसमें सात काउंटर बनाए गए हैं। इसके साथ-साथ दो एलईडी लगाई गई हैं। टोकन लेने के उपरांत नंबर आने पर व्यक्ति अपनी फाईल जमा करवा सकेंगे। इन काउंटरों पर लोगों को ऑनलाईन सेवा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर एसडीएम कालका रिचा राठी, तहसीलदार रोशन लाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एनके तोमर, एसडीई ओएन गुप्ता, एएसडीई राकेश चौहान, ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान नरेश, मंडल अध्यक्ष इंदर कुमार, युवा मोर्चा के किशोरी शर्मा, सुनील धीमान, हरविंदर कुमार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदयाल नेगी, निर्मला ठाकुर, सुनीता सिंह, मीनाक्षी ठाकुर, करण शर्मा, विजय कालिया, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अभिमन्यू सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
Recent News
- राशिफल, 15 नवंबर 2024
- पंचांग, 15 नवंबर 2024
- Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
- विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट
- वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए
- Police Files, Dabwali – 14 November, 2024
- जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल
- महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित
- बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स
- बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!