Sunday, December 22

पंचकुला, पुरनूर:

युवा देश की रीढ़ की हड्डी है परंतु दुर्भाग्य यह है की मोदी सरकार युवा वर्ग  के भविष्य को निरर्थक बनाने की हर संभव कोशिश  रही है यह बात युवा काँग्रेस अध्यक्ष सचिन कुंडु ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए खी। राज्य में विद्यार्थी परिषद के प्रत्यक्ष चुनाव ना कराने की नीति को युवा कॉंग्रेस ने राज्य में लोकतन्त्र की हत्या करार दिया ।आपकी जानकारी के लिए बता दें अखिल भारतीय परिषद के अतिरिक्त सभी छात्र संगठनों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कुंडु ने कहा की प्रदेश में भाजपा सरकार के आते ही अराजकता का माहोल बन गया है सामाजिक स्टार पर देखें तो बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ एक अतिशयोक्ति से बढ़ कर कुछ नही जब की प्रदेश में बेटियाँ ही सबसे ज़्यादा असुरक्षित है। उनहोनने कहा की हरयाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खत्तर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों एक ही मिट्टी के बने हैं और अपने ही किए वादे निभाने में असमर्थ रहे है।

byte by RK

 

डेमोक्राटिक फ्रंट द्वारा इनेलो की आंतरिक फूट के बारे में पूछे जाने पर सचिन कुंडु ने कहा वैसे तो वह किसी के पारिवारिक मामले में कोई टिप्पणी नही करना चाहते परंतु यदि उनमें से कोई भी काँग्रेस में शामिल होना चाहता है तो खुले दिल से पार्टी में उनका स्वागत है

 

byte by RK

 

युवा काँग्रेस ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए मोदी का पुतला भी फूंका.