अलवर (राजस्थान):
पैट्रोल-डीजल के दामों में शुक्रवार को अचानक हुई बढ़ौत्तरी का असर अलवर शहर में भी साफ देखने को मिला। शाम ढलते ही पैट्रोल पंपों पर वाहन चालकों की कतार लग गई। अधिकांश लोगों ने इस नए निर्णय की वजह से पैट्रोल-डीजल लेने के लिए पम्पों पर आने की बात कही। लोगों का कहना है कि राजस्थान में आने वाले डेढ माह में विधानसभा का चुनाव होने वाला है और उस पर इस निर्णय का सीधा प्रभाव पड़ेगा।
लोगों का कहना है कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 37 रूपए पैट्रोल होने के बावजूद देश में सरकार और पैट्रोलियम कंपनियां अधिक मुनाफे के लिए लगातार दाम बढा रही हैं। इस वजह से आम जन जीवन पर सीधा असर पड रहा है। सरकार ने अगर जल्द इस संबंध में ठोस कदम नहीं उठाए तो सत्ताधारी पार्टी को इसका आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
लोगों का कहना है कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 37 रूपए पैट्रोल होने के बावजूद देश में सरकार और पैट्रोलियम कंपनियां अधिक मुनाफे के लिए लगातार दाम बढा रही हैं। इस वजह से आम जन जीवन पर सीधा असर पड रहा है। सरकार ने अगर जल्द इस संबंध में ठोस कदम नहीं उठाए तो सत्ताधारी पार्टी को इसका आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।