पंचकूला 12 अक्तूबर:
माता मनसा देवी मन्दिर परिसर में आयोजित अश्विन नवरात्र मेला के तीसरे दिन पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायाल के न्यायाधीश मनीष ग्रोवर ने मंदिर में पूजा अर्चना की और हवन एवं यज्ञ में आहूति दी।
नवरात्र मेला के दौरान पूजा स्थल बोर्ड द्वारा नियमित रूप से प्रात:काल के समय पूजा अर्चना, हवन एवं यज्ञ का आयोजन कर माता के चरणों में अरदास लगाई जा रही है ताकि प्रदेश का हर नागरिक खुशहाल एवं समृद्व बने और चारों ओर अमन, चैन, शांति एवं सौहार्द का माहौल हो। सभी नागरिक समाज में भाईचारे के साथ मिल जुल कर रहें और उन पर माता की असीम कृपा बनी रहे। मेला में लगातार माता के जयघोष एवं वंदना की जा रही है तथा हजारों की संख्या में श्रद्वालु मत्था टेककर मनोकामना पूरी करवाने में सफल हो रहे है।
पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ कार्यक्रम में न्यायाधीश की धर्मपत्नी अलका ग्रोवर, उपायुक्त मुकुल कुमार, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश ममता शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस पी अरोड़ा, सचिव शारदा प्रजापति, सदस्य संदीप गुप्ता, राकेश पाहुजा, एस के रोहिला, रमेश शर्मा, वीरेन्द्र ठाकुर आदि ने भाग लिया।