जालंधर, नरेश शर्मा भारद्वाज:
BREAKING जालंधर में दो बसों की रेस ने ली तीन की जान, कईयों की जान को खतरे में डालने वाले बस चालक ने ट्रक सामने आने पर अपनी साइड की बजाय सवारियों वाला हिस्सा ट्रक में ठोका,
जालंधर में फिल्लौर के पास दो बसों की सवारियां उठाने को लगी रेस ने तीन सवरियों की जान ले ली. मरने वालों में पति कृष्ण कुमार , पत्नी अर्पणा बांसल दौनों निवासी जोधेवाल लुधियाना और दर्शन निवासी जमालपुर शामिल है. बताया जा रहा है कि दोनों बसों में सवारियां उठाने के चलते एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में थे. इस दौरान एक ढाबे के बाहर बजरी से भरा ट्रक खड़ा था. बस ड्राइवर ने अपनी साइड को ट्रक से बचाते हुए सवारियों वाली साइड ट्रक में ठोक दी जिससे तीन लोग मर गए और करीबी आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल है.