काकला/पिंजौर, 12 अक्तूबर:
हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल ने अपनी धर्मपत्नी ममता रानी के साथ तीसरे अश्विन नवरात्रे के अवसर पर अपने परिवार सहित कालका में स्थित काली माता मंदिर में माता के चरणों में माथा टेका और पूजा अर्चना की।
राज्यमंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में हवन में आहुतियां भी डाली। इस अवसर पर कालका की विधायक लतिका शर्मा, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव पृथ्वीराज, सदस्य सत्यनारायण वर्मा, मंडल अध्यक्ष इंदर कुमार, युवा मोर्चा के किशोरी शर्मा, सुनील धीमान, हरविंदर कुमार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदयाल नेगी, निर्मला ठाकुर, सुनीता सिंह, मीनाक्षी ठाकुर, करण शर्मा, विजय कालिया, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अभिमन्यू, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज चौहान तथा बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
इसके उपरांत मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने पहली पातशाही गुरुद्वारा में भी माथा टेका।