काकला/पिंजौर, 12 अक्तूबर:
अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया ने आज अश्विन नवरात्र के तीसरे दिन श्री काली माता मंदिर कालका में माता के दर्शन किए और उनके चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उनके साथ कालका की विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, बोर्ड के सचिव पृथ्वीराज, सदस्य सत्यनारायण वर्मा, ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान नरेश, मंडल अध्यक्ष इंदर कुमार, युवा मोर्चा के किशोरी शर्मा, सुनील धीमान, हरविंदर कुमार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदयाल नेगी, निर्मला ठाकुर, सुनीता सिंह, मीनाक्षी ठाकुर, करण शर्मा, विजय कालिया, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अभिमन्यू, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज चौहान तथा बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा अर्चना की तथा हवन में आहुतियां भी डाली। उन्होंने प्रदेश एवं देशवासियों की नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रों का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है और देश के कौने-कौने से श्रद्धालु माता काली से अपनी मनत पूरी करवाते हैं और ऐसे मेलों से हमारी एकता व अखंडता की मजबूती के लिए भी माता के माध्यम से संदेश जाता है, जो वर्तमान परिस्थितियों में समाज के लिए अति आवश्यक है। इसके उपरांत श्री कटारिया ने मंदिर के साथ लगते पहली पातशाही गुरुद्वारा में भी माथा टेका।