पंचकूला 11 अक्तूबर:
हरियाणा के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि वर्तमान सरकार महाराजा अग्रसेन के -एक रुपया एक ईंट-के सिद्धांतानुसार -सबका साथ सबका विकास- को लेकर कार्य कर रही है। महाराजा अग्रसेन का समाजवाद का सिद्धांत पूर्ण रूप से आज भी प्रसांगिक है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महाराजा अग्रसेन के दरबार में पुष्प अर्पित कर, उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और अग्रोहा धाम की यात्रा करके अपने बच्चों को अग्रसेन महाराज के जीवन दर्शन करवाने चाहिए ताकि उनमें भी समाजवाद के संस्कारों का समावेश हो सके। सभा के प्रत्येक सदस्य को 5-5 अन्य लोगों को भी अग्रोहा धाम की यात्रा करवानी चाहिए। उन्होंने महाराजा अग्रसेन का वृतांत सुनाते हुए कहा कि आज से लगभग 5115 साल पूर्व महाराजा अग्रसेन ने राष्ट्र यज्ञ किया। उसमें क्षत्रिय धर्म की पालनानुसार पशुबलि दी जाती थी। जब महाराजा ने उस पशु की आंखें नम देखी तो पशुबलि त्याग कर वैश्य समाज की स्थापना की थी।
श्री गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसैन की जयंती पर यह संकल्प लेना चाहिए कि वे अपने बच्चों को महान सख्शियत के जीवन दर्शन करवाएगें। अग्रोहा धाम की अब तक केवल 8 प्रतिशत खुदाई हुई है। हरियाणा सरकार ने अग्रोहा धाम की खुदाई के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि जारी की है ताकि हमारे पूवर्जो के इतिहास के बारे में पूरे विश्व को अवगत करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को राजनीति में भाग लेकर इसका मंथन करना चाहिए। इसके अलावा महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
नेक कमाई में से अवश्य करें दान।
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों को अपनी कमाई में से 10 प्रतिशत हिस्सा अवश्य ही दान करना चाहिए। दान करने से पुण्य का फल मिलता है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल सभा ने केरल में बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए एक लाख रुपये की राशि का सहयोग करना बड़ा ही सराहनीय कार्य है। इसके अलावा सभा धार्मिक एंव सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़ कर भाग ले रही है। महाराजा अग्रसेन जयंती पर लगातर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
रक्तदान शिविर आयोजित
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में तीसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाते हुए उपायुक्त मुकुल ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। समाज में यह धारणा है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान कर समाज में फैली हुई इस धारणा को मिथ्या साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि नेत्रदान सुन्दर संसार को दिखाता है तो रक्तदान जीवन की बुझती हुई ज्योति को जगाने का कार्य करता है। इसलिए हमें जीवन में अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। रक्त का कोई विकल्प नहीं होता, रक्त दान देकर ही इसकी आवश्यक पूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है।
इस शिविर में 147 रक्तदाताओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंट कर एवं बैज लगाकर सम्मानित किया। सभा की ओर से स्वच्छता पर कैलेण्डर भी जारी किया गया। कार्यक्रम में जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, रैडक्रास सचिव जोशी, तेजपाल, मोतीलाल जिन्दल, बृजलाल मेधराज, बालकिशन गुप्ता, दीपक गुप्ता, कृष्ण कुमार सहित सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Recent News
- राशिफल, 15 नवंबर 2024
- पंचांग, 15 नवंबर 2024
- Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
- विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट
- वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए
- Police Files, Dabwali – 14 November, 2024
- जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल
- महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित
- बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स
- बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!