कालका/पिंजौर, 11 अक्तूबर:
हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अश्विन नवरात्र के दूसरे दिन कालका में स्थित माता काली मंदिर में माता के दर्शन किए व उनके चरणों में शीश नवाजा। इस मौके पर कालका की विधायक लतिका शर्मा ने भी माता के दर्शन कर मां के चरणों में पूजा-अर्चना की।
श्री सैनी व कालका विधायक लतिका शर्मा ने कालका मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में भी पूजा-अर्चना की व हवन में आहूतियां डाली। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दूसरे नवरात्र के अवसर पर वे माता के दर्शन करने कालका काली माता मंदिर में आए हैं क्योंकि हमारी संस्कृति है कि हम नवरात्रों में माता की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र, प्रदेश व देशवासियों के लिए लोगों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है ताकि माता का आर्शीवाद प्रदेशवासियों पर बना रहे और वे अपने जीवन में प्रगति की ओर अग्रसर हों। इसके पश्चात श्री सैनी ने श्री काली माता मंदिर के साथ लगते श्री गुरूद्वारा साहिब में भी माथा टेका।
इस अवसर पर जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष विकास कालिया, इ्रन्द्र कुमार, सुनील, हरविन्द्र कौर, राजवर्मा, किशोरी शर्मा, संजीव कौशल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भी थे।