Sunday, December 22
पंचकूला, 11 अक्तूबर:
हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने अश्विन नवरात्र के दूसरे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन कर मां के चरणों में माथा टेका और पूजा अर्चना की।
इसके पश्चात शिक्षा मंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा अर्चना कर हवन में आहुतियां डाली। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं में माता मनसा देवी के प्रति काफी श्रद्धा है और देश के कौने-कौने से लोग माता के दर्शन करने आते है और माता भी अपने श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करती है। उन्होंने नवरात्रों की प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज माता के चरणों में प्रदेश व देशवासियों के सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए मन्नत मांगी है।
उन्होंने कहा कि माता की अपार कृपा से ही हमारी सरकार बनी है और माता से कामना की है कि उनकी कृपा हम पर बनी रहे और जनता के हित के लिए निरंतर बेहतर कार्य करते रहें। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने पटियाला मंदिर में जाकर माथा टेका। उन्होंने मंदिर परिसर में सफाई कर्मचारियों व अन्य गरीब कन्याओं को दान स्वरूप राशि भी वितरित की। तदोपरांत शिक्षा मंत्री मंदिर परिसर में स्थित भंडारे में गए और वहां पर उन्होंने 11 हजार रुपये की राशि भी दान स्वरूप भेंट की।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकुल कुमार, बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी सहित बोर्ड व प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।