Sunday, December 22
कुछ इस तरह जगमगायेगा हमारा चंडीगढ़

चंडीगढ़ ब्रेकिंग

 

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ में इस बार दीपावली को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है । इस संदर्भ में पंजाब के राज्यपाल एवम चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनोर के प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए । गत दिन उनसे मिले पत्रकारों से अनोपचारिक चर्चा के दौरान उन्होंने चंडीगढ़ की जनता को दीपावली में शामिल करने के सुझाव पर चर्चा की । उन्होंने विचार व्यक्त करते कहा कि सुखना झील सहित सभी सरकारी भवनों, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सचिवालय, विधान सभा, हाइकोर्ट, कैपिटल कॉम्प्लेक्स के अतिरिक्त शहर के सभी भवनों को रोशनी से जगमग किया जाए । उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए आम जन से सामाजिक संगठनों से,मार्किट वेलफेयर एवम एन जी ओ, सभी धार्मिक संगठन से भी सहयोग की इच्छा व्यक्त की । उन्होंने इच्छा जताई कि चंडीगढ़ के जीतने भी चौराहे है जिन का राखरखाब जो जो कंपनी या संस्था कर रही है उस दिन रोशनी से जगमग करें । उन्होंने इस सन्दर्भ में शीघ्र ही प्रशासनिक स्तर की एक उच्च अधिकारियों की मीटिंग रखने के संकेत भी दिए । जबकि सुखना झील पर दीपावली का मुख्य कार्यक्रम हो यहाँ चंडीगढ़ की जनता और प्रशासन एक साथ शामिल हों ।
यदि प्रशासक श्री बदनोर का यह प्रयास सफल रहा तो इस बार चंडीगढ़ नया इतिहास रचेगा