नवरात्री मेले कि तैयारियां पूरी: मनसा देवी श्राईन बोर्ड

पंचकूला, 9 अक्तूबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 अक्तूबर को अश्वनी नवरात्र के प्रथम दिन प्रात: 9 बजे माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन करेंगे तथा शीश नवाएंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा, घट स्थापना एवं यज्ञ में भाग लेंगे।
श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एसपी अरोड़ा ने बताया कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में 50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित शैड एवं सीढिय़ों का उद्घाटन करने के साथ-साथ श्री वाटिका व पटियाला मंदिर तक जाने वाले डबल कोरिडोर की आधारशिला भी रखेंगे।
उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा कानून एवं व्यवस्था बनाने के दृष्टिगत 750 अधिकारी एवं पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, जिनमें छह डीएसपी शामिल हैं। इसी प्रकार 12 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, 18 प्रोटोकोल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री माता मनसा देवी व श्री काली माता मंदिर कालका के लिए विशेष बसें भी चलाई गई हैं। बजुर्गों एवं विशेष आवश्यक्ता वाले व्यक्तियों व सीनियर सिटीजनों के लिए गोल्फ कार्ट व गाड़ी की व्यवस्था भी विशेष रूप से की गई है। कालका बस स्टैंड से काली माता मंदिर तक ई-ऑटो की व्यवस्था भी की गई है।
श्री अरोड़ा ने बताया कि मेले के दौरान मंदिर परिसर में 11 से 17 अक्तूबर तक सुप्रसिद्ध व टीवी कलाकारों द्वारा धार्मिक एवं सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply