सोलन …. नरेश शर्मा भारद्वाज
सोलन पुलिस थाना में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का एक मामला सामने आया है। मामले की शिकायत युवती द्वारा थाना सदर सोलन में दर्ज करवाई गई है। युवती द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि एक ऑटो चालक द्वारा वर्ष 2017 से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया जा रहा है। डी.एस.पी. चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है उन्होंने बताया की युवती चम्बा जिला की रहने वाली है, जिसका मैडीकल करवाया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
Trending
- ‘किकबॉक्सिंग’ में रिधिमा और विधिका कौशिक
- उत्तर रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार ‘
- राशिफल, 06 फरवरी 2025
- पंचांग, 06 फरवरी 2025
- 8 फरवरी को होगा “विरसा गूंज”
- एसडी कॉलेज में 38वें एआईयू इंटर-यूनिवर्सिटी नार्थ ज़ोन यूथ फेस्टिवल
- Police Files, Panchkula – 05 February, 2025
- अपने मां बाप को घर से निकालने वाली औलाद के खिलाफ लेकर आएं कानून : वीरेश शांडिल्य