गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय का मामला पुनः गर्माया,चार वर्ष में चुनावी वायदा पूरा न कर सकी भाजपा : विजय बंसल
भाजपा ने 2014 के चुनावों के समय अपने चुनावी घोषणा पत्र में गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय बनाने का वायदा किया था परन्तु चार वर्ष बीतने के बाद भी इस विषय मे कोई कार्य नही हुआ और यहां की जनता विश्वविद्यालय के बनने की आस देख रही है।शिवालिक क्षेत्र से 10 विधायक व सांसद भाजपा का है परन्तु फिर भी सरकार की विफल नीतियों व नियत के कारण विश्वविद्यालय का निर्माण नही किया गया जिससे जनता में भारी रोष है।हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार वर्ष के कुशासन में भाजपा ने जनहित में कोई कार्य नही किया वही अपने चुनावी घोषणा पत्र को भूल ही गई है ,भाजपा ने वायदा किया था कि गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय बनाएगे परन्तु अब न तो कोई मंत्री,विधायक,सांसद या मुख्यमंत्री इस विषय मे बात भी नही करता।विजय बंसल ने बताया कि इस क्षेत्र की जीवनरेखा एचएमटी ट्रेक्टर प्लांट को भी बंद कर दिया।बन्सल ने बताया कि एचएमटी मशीन टूल्स ट्रेनिंग सेंटर जोकि पिछले 48 वर्षो से कार्यत है व 10 हजार स्क्यूर फिट में स्थापित है,तथा इस सेंटर में इतनी मशीनरी है कि विश्व के किसी भी ट्रेनिंग सेंटर में इतनी मशीनरी नही है सरकार चाहे तो इस सेंटर को विश्वविद्यालय का रूप दे सकती है क्योंकि एचएमटी के पास सेकड़ो एकड़ की भूमि भी खाली पड़ी है।इसके साथ ही विश्वविद्यालय के लिए मैदान,लैब आदि उपयुक्त सुविधाए भी है।2015 में केपिटल गुड्स स्किल काउंसिल ने इस ट्रेनिंग सेंटर को 1 साल के लिए जुलाई 2016 तक मान्यता भी दी थी।यहाँ CNC ऑपरेटर वर्टिकल मशीनिंग सेंटर,सर्विस इंजीनियर इंस्टालेशन व कमिशनिंन,सीएनसी ऑपरेटर टर्निंग,ओपरेटर कन्वेंशनल मिलिंग,ऑपरेटर कन्वेंशनल टर्निंग,ड्रॉट्समेन मेकैनिकल आदि ट्रेड्स उपलब्ध है जोकि अप्रेंस्टिस एक्ट 1961 के अंतर्गत पिछले 45 वर्षों में सभी बच्चो को ट्रेनिंग दी जिससे पब्लिक व निजी सेक्टर जॉबस में नौकरियां मिली है।इस सेंटर में सैनिक एवं देश के विभिन्न तकनीकी विश्वविद्यालयो के छात्र भी प्रशिक्षण लेते है।विजय बंसल ने कहा कि भाजपा एक तरफ तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने का दावा करती है तो दूसरी ओर उपयुक्त जगहों पर अपने वायदों को पूरा करने में नाकाम साबित होती है।कमजोर भाजपाई नुमाइंदगी के चलते इस क्षेत्र में विश्वविद्यालय नही खुल स्का जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
विजय बंसल ने कहा कि भाजपा के वायदे अनुसार एचएमटी , गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय के लिए उपयुक्त जगह है,यदि सरकार की नियत और नीति साफ होगी तो अवश्य ही यहां विश्वविद्यालय खोला जा सकता है जिससे क्षेत्र में शिक्षा को तो बढ़ावा मिलेगा ही बल्कि युवाओ को रोजगार के साधन भी मिलेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!