Sunday, December 22
पंचकूला, 8 अक्तूबर:
स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा 27 व 28 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे 9वें कबड्डी (नैशनल) मुकाबला जिला के अतर्गत पडऩे वाले खंड बरवाला के गांव रत्तेवाली में स्थित सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित करवाए जाएंगे।
यह जानकारी पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक तथा सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 6 स्थित फील्ड होस्टल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 31 हजार रुपये की नकद इनाम दिया जाएगा। उप विजेता टीम को 21 हजार तथा तीसरे स्थान पर विजेता टीम को 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ-साथ रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 7100 तथा उप विजेता टीम को 5100 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बैस्ट रेडर, कैचर व आलराउंडर को भी 3100-3100 रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
श्री गुप्ता ने बताया कि इन मुकाबलों में एक गांव की टीम भाग ले सकती है। इसके साथ-साथ यहां पर कॉलेज की टीम भाग लेना चाहती है तो वो भी भाग ले सकती है। उन्होंने बताया कि भाग लेने वाली इच्छुक टीमें 27 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे तक अपनी टीम का पंजीकरण करवा सकती है और रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 200 रुपये की फीस देनी होगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए टीमें राज सिंह दहिया मोबाईल नंबर 09988099453, अशोक शर्मा खटौली 09467472961, डीके राणा मोबाई नंबर 09417466366 तथा सरपंच रोणकी राम 07082455205 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि टैक्रीकल कमेटी द्वारा सभी टीमों के कप्तानों की उपस्थिति में कबड्डी के मैचों का ड्रा निकाला जाएगा और मैचों का ड्रा निकालने के बाद किसी भी टीम को एंट्री नहीं दी जाएगी। किसी भी टीम को आने-जाने का भत्ता नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ मौके पर ही स्वच्छता पर आधारित प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। सोसायटी द्वारा गत 9 सालों से यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। सोसायटी का इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में छुपी खेल प्रतिभाओं को उजागर किया जा सके और युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा बेडमिंटन, कबड्डी, रस्सा-कस्सी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं।
उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा जिले के ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किए हैं, उन्हें समनित करने के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महामंत्री एनडी शर्मा, वित्त सचिव वरिंदर मेहता, बीबी सिंघल, डॉ० एसके पुनिया सहित सोसायटी के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।