Sunday, December 22

BIG BREAKING, नरेश शर्मा भारद्वाज, मोगा:

उड़दा पंजाब….वाह री पंजाब पुलिस, चूरा पोस्त मे मिला दी फीड, खुली पोल,एसएचओ समेत चार मुलाजिमों पर पर्चा दर्ज
पंजाब पुलिस की 4 और काली भेड़ें सामने आई है. मोगा में एसएचओ समेत चार मुलाजिमों पर चूरा पोस्त की बोरियों में फीड भरने का केस दर्ज किया है. एसटीएफ की शिकायत पर थाना बधनीकलां के तत्कालीन थाना प्रभारी गुर प्यार सिंह , हवलदार रेशम सिंह,हवलदार लाल सिंह और गुरदीप सिंह के खिलाफ पुलिस ने किया धारा 218, 409, 59 ओर करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। 29-5-2017 एक मामले में बरामद किए गए पोस्त में फीड मिला कर असली पोस्त अपने पास रखी थी.