Sunday, December 22
पंचकूला 8 अक्तूबर:
पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर मे 11 से 13 अक्तूबर तक जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के लिए 9 अक्तूबर तक पंजीकरण करवाए जा सकते है।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति  रानी ने बताया कि इस खेल महाकुम्भ में पुरुष व महिला सीनियर आयु के 15 खेल मुकाबले करवाए जाएगें, जिसमें तीरांदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉस्केटवाल, बॉक्सिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, हॉकी, जुडो, कब्बडी नैशनल स्टाईल, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, वॉलीवाल तथा कुश्ती के मुकाबले शामिल हेैं। इन प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत प्रतिस्र्पधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में 2000, 1500 व 1000 रुपयेे की राशि प्रदान की जाएगी।
खेल अधिकारी ने बताया कि टीम प्रतिस्पर्धा में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 1500, 1000 व 750 रुपये नकद ईनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को पंजीकरण 9 अक्तूबर तक खेल परिसर सेक्टर 3 में संबंधित खेल प्रशिक्षक से करवाना अनिवार्य है।  अधिक जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के मोबाईल न0 9417040909 तथा एथलेटिक्स प्रशिक्षक नसीम अहमद के मोबाईल न0 9501305885 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।