Sunday, December 22
पंचकूला, 8 अगस्त:
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने जिला टास्क फोर्स कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हए कहा कि वे जिला में कहीं पर भी अवैध खनन न होने दें और इस दिशा में गठित की गई ज्वांइंट कमेटी निरंतर चैकिंग करे और यदि इस दौरान कोई अवैध खनन करता पाया जाए तो उसके खिलाफ  कार्रवाई की जाए।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे सडक़  के साथ अवैध खनन से हुए खड्डे करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करें। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से कहा कि जब भी टीम के साथ चैकिंग करने जाएं तो संबंधित एसडीएम से ताल-मेल अवश्य करें। उन्होंने निरंतर चैकिंग कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक जोरवाल ने संबंधित अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि वे हफ्ते में तीन-चार बार चैकिंग करना सुनिश्चित करें और चैकिंग से पूर्व पुलिस विभाग को भी सूचित करें ताकि उनके साथ पुलिस फोर्स भेजी जा सके। चैकिंग के दौरान कोई भी व्यक्ति अवैध खनन करता पाया जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने भी अवैध खनन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से बात-चीत की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनका स्टाफ संबंधित अधिकारियों के साथ तैनात रहेगा और चैंकिंग निरंतर करनी होगी तभी हम लक्ष्य की प्राप्ति तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि जिन क्षेत्रों में अवैध खनन की गुंजाइश अधिक है ऐसे स्थानों का चयन कर वहां पर ज्वाइंट कमेटी अपनी नजर रखे और अवैध खनन वालों को दबोच कर कार्रवाई अमल में लाएं ।
इस अवसर पर बैठक में एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, एसडीएम कालका रिचा राठी, जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त संजीव राठी, जिला खनन अधिकारी राजीव धीमान, सिंचाई विभाग के एसडीओ दीपक, पर्यावरण विभाग की ओर से कमलजीत सहित कमेटी के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।