Sunday, December 22

दीपांशु बंसल व हिमांशु गोयल ने दिए नियुक्ति पत्र

पंचकूला:

अग्रवाल समाज के युवाओ को राजनीति में आगे लाने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज ने पंचकूला विधानसभा में अपनी युवा इकाई का गठन कर विस्तार कर दिया है।आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों के मद्देनजर , अग्रवाल समाज को जमीनी स्तर पर सक्रिय किया जा रहा है,जिसमे अग्रवाल वैश्य समाज अपनी एहम भूमिका निभा रहा है।अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई की कार्यकारिणी की एक एहम बैठक पंचकूला में विधानसभा अध्यक्ष अभिनव गुप्ता द्वारा आयोजित करी गई जिसमें समाज के प्रवक्ता व कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल तथा अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई अम्बाला लोकसभा अध्यक्ष हिमांशु गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करी और अग्र बंधुओ को सम्बोधित कर राजनीति में आगे आने के लिए प्रेरित किया।इसके साथ ही युवाओ को नियुक्ति पत्र भी बांटे गए।बैठक में अनेको महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जैसे, आगामी माह में एक मेडिकल जांच शिविर व अग्र स्मारक अग्रोहा का एक दिवसीय दौरा आदि।
दीपांशु बंसल ने सम्बोधन में कहा कि समाज , राजनीति में आगे आने के लिए आपकी रीढ़ की हड्डी की तरह होता है जो आपके साथ हर समय व मोर्चे ओर खड़ा होता है।वही हिमांशु गोयल ने कहा कि अग्रवाल युवाओ को राजनिति में आगे लाने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज एक बेहतर रास्ता व मंच है जोकि आपको आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।इसके साथ साथ अभिनव समेत आयोजको ने आभार प्रकट किया।बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनावों में पंचकूला से पुनः किसी सक्षम व समर्थ अग्रवाल बन्धु को विधानसभा में भेजा जाएगा।अशोक बुवानीवाला की स्वीकृति से शोबित को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अभिषेक व अंकित को उपाध्यक्ष,अंशील को महासचिव,अंशुल को कोषाध्यक्ष,आदित्य को सचिव,दिव्यांक को संयोजन सचिव,राघव को संयुक्त सचिव,शुभम को प्रवक्ता तो भुवेश को प्रचार प्रसार सचिव की जिम्मेवारियां सौपी गई जिसपर युवाओ ने अशोक बुवानीवाला,दीपांशु बंसल,हिमांशु गोयल आदि का आभार प्रकट किया और आश्वस्त किया कि समाज को मजबूत करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे तथा आने वाले समय मे विशाल अग्रवाल युवा सम्मेलन का आयोजन करेगे।