Sunday, December 22


राहगिरी कार्यक्रमों में युवाओं के साथ साथ बजुर्गो, बच्चों, महिलाओं की भी बढ रही भागीदारी।


पंचकूला 7 अक्तूबर:

 

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में एक ओर जहां लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों भरपूर लुत्फ उठाया, वहीं सडक़ सुरक्षा नियमों की जानकारी ली। विभिन्न स्कूलों के बच्चों के हरियाणवी, देशभक्ति गीतों के साथ योग क्रियाओं में बुजुर्ग एवं महिलाएं भी थिरकते हुए दिखाई दिए।
उपायुक्त मुकुल कुमार की रहनुमाई में आयोजित इस राहगिरी कार्यक्रम में सार्थक स्कूल सैक्टर-12 ए, मॉडल संस्कृति स्कूल, सैक्टर 6 व 7 के स्कूली छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुत देकर राहगिरी कार्र्यक्रम को भव्य बना दिया और उनके साथ ही मौजूद लोगों एवं महिलाओं ने हरियाणवी संस्कृति में कार्यक्रम की महिमा को बढाने का अवसर प्रदान किया। राहगिरी कार्यक्रम को देखकर सभी के मन में उमंग एवं जोश था और इसे महिने के पहले एवं तीसरे रविवार की बजाय हर रविवार को करवाने की जोरदार हामी भर रहे थे। कार्यक्रम को लेकर सभी प्रतिभागियों में भारी उत्साह देखने लायक था।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में जहां प्रत्येक प्रतिभागी को अपनी  प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिल रहा था ओर उसे वे बड़ी लग्र और तन्मयता के साथ प्रस्तुति देकर लोगों की वाहवाही लूट रहे थे। इस राहगिरी कार्यक्रम में विशेषकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी ने बढचढ भरपूर मनोंरजनं  किया और प्रात:काल की सैर का भी आनन्द उठाया। हर सांस्कृति कार्यक्रम की  प्रस्तुती पर- वन मोर, वन मोर- के साथ प्रतिभागी आगे बढ रहे थे। इस प्रकार हर प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति के लिए ललायित एवं उत्सुक दिखाई दे रहा था।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा आयेाजित राहगिरी कार्यक्रम से युवाओं की संख्या बढ रही है। उन्होंने कहा कि प्रात:कालीन में आयोजित इस कार्यक्रम के सार्थक  परिणाम सामने आ रहे हैं। जहां युवा अपनी मौज मस्ती इस कार्यक्रम के माध्यम से कर  रहे हैं, वही वे नशे जैसी बुरी आदतों से दूर होगें। इसके साथ साथ अपराधों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है और उनमें असीम ताकत होती है। यदि उन्हेंं उचित मार्गदर्शन मिले तो वे आगे चलकर एक आदर्श समाज एंव राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के माध्यम से हम एक दूसरे से मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम ही नहंी , करते अपितु हमारे भाईचारे की दिशा में भी राहगिरी कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हो रहा है। सरकार द्वारा प्रदेश में शुरू किया गया राहगिरी कार्यक्रम एक सराहनीय प्रयास है और इस कार्यक्रम में बच्चे, बुजुर्ग, युवा, एवं महिलाएं जुड़ती जा रही हैं। राहगिरी कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करवाई जाती है ओर लोग अपनी ईच्छानुसार मनपंसद प्रस्तुति देकर अपने आप को तरोताजा करने के साथ साथ तनाव से मुक्ति पा रहे हैे।
राहगिरी कार्यक्रम में जहां काफी संख्या में लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं वही जिला  प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर आनन्द मना रहे हैं। इस अवसर पर उपमण्डल अधिकारी ना. पंकज सेतिया, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, जिला युवा खेल अधिकारी ज्योति रानी, प्राचार्य महेन्द्र सिंह चौहान, सुभाष, राजीव, शिक्षक बिन्दू, जिला सडक़ सुरक्षा संगठन के प्रधान सुभाष कपूर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।