मोदी सरकार नेआम आदमी कि जेब कि ही सफाई की: लेखपाल
बीजेपी सरकार द्वारा किये गए राफेल डील के हजारों करोड़ रुपए के घोटाले: लेखपाल
राफेल महा घोटाला 1 लाख 30 हजार: लेखपाल
फोटो और ख़बर RK
पंचकुला
यूँ तो बीजेपी सरकार सता में आने के बाद से लगातार स्वच्छता अभियान की कवायद किये जा रही है जबकि आलम कुछ और ही है। ऐसा ही हाल है मौली जागरां की कालोनियों का । इस प्रकार गलियों में फैली गन्दगी से परेशान ब्लॉक अध्यक्ष ने इस समस्या को प्राथमिकता देते हुए मौली जागरां चौक के पास मोदी सरकार का पुतला फूंका।
इस दौरान चंडीगढ़ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल ने कहा है कि भाजपा द्वारा साफ सफाई तो की गई लेकिन आम आदमी की जेब की । इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार द्वारा किये गए राफेल डील के हजारों करोड़ रुपए के घोटाले, पेट्रोल-डीजल की महंगाई और प्रदेश की खट्टर सरकार द्वारा किए गए अन्य घोटालों के खिलाफ पूरजोर प्रदर्शन किया।
वहीं लेखपाल ने भ्रष्टाचार के मामलो को उजागर करते हुए कहा कि राफेल महा घोटाला 1 लाख 30 हजार करोड़ का है साथ ही मोदी और अम्बानी ने मिलकर देश को लूटने का काम किया है। आने वाले समय में कांग्रेस इनकी पोल खोलेगी।
इस मौके पर महामंत्री शशि शंकर तिवारी, जिला अर्बन-2 अध्यक्ष, गुरप्रीत सिंह गाबी, प्रधान इंदरपाल, पंचकूला युवा कांग्रेस वाईस प्रेसिडेंट विजय कुमार गुप्ता, पन्नालाल, पप्पू, त्रिवेणी, रमेश, सतीश,धर्मवीर सिसोदिया, नेत्रपाल सहित कालोनी के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!