Saturday, January 11

 

आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग रायपुर कलां गांव की पंचायत के साथ हुई जिसमें रायपुर कलां गांव के सरपंच श्री राम सिंह जी, पंच राजविंदर सिंह, जिला परिषद मेंबर तेजेंद्र सिंह के साथ रायपुर कलां गांव के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मीटिंग में हिस्सा लिया तथा उन्होंने ज्वाइंट एक्शन कमेटी की पूर्ण कार्य करने को विश्वास दिलाया है कि 25 अक्टूबर से होने वाले आमरण अनशन के लिए पूरा रायपुर कला गांव बलटाना निवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है I

ज्वाइंट एक्शन कमेटी की मीटिंग प्रताप सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई तथा जिसमें श्री हवा सिंह अत्री पार्षद जीरकपुर एमसी, ज्वाइंट एक्शन कमेटी के जनरल सेक्टरी देवराज कश्यप चेयरमैन चंद्र मोहन आहूजा श्री सुखवीर सिंह प्रधान वैशाली फेस2, श्री एसपी चौधरी प्रधान राम विहार कंपलेक्स श्री आरपी शर्मा प्रधान सैनिक विहार फेज 3, श्री केसी गुप्ता प्रधान रविंद्र एनक्लेव, श्री परमिंदर कुमार प्रधान सैनी विहार फेज 4, श्री विजय कुमार गुप्ता फैक्ट्री सैनी विहार फेज 4, आदि गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया प्रशासन ने एकमत से यह ऐलान किया कि जब तक चंडीगढ़ प्रशासन अंडर पास वाली जगह का अधिग्रहण नहीं करेगा तब तक हम अपना आमरण अनशन समाप्त नहीं करेंगे I