कालका विधानसभा के व्यापारी व उद्योगपति पहुंचे
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के बैनर तले हुआ आयोजन
पिंजोर/कालका:
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच द्वारा कालका विधानसभा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन 6 अक्टूबर को होटल क्लासिक रेसीडेंसी पिंजोर में व्यापारियों,उद्योगपतियों व प्रोफेशनल्स के लिए हुआ जिसमें अखिल भारतीय व्यापार उद्योग सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मित्तल बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे,राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करी , तो इसके साथ ही कुलभूषण गोयल व प्रदीप गोयल विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे।वेद गर्ग (राघव टिम्बर)अध्यक्ष ,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच कालका विधानसभा इकाई ने बताया व्यापारी सम्मेलन में कालका,पिंजोर,मोरनी,रायतन व दून क्षेत्र के व्यापारी तथा उद्योगपति पहुंचे।इस सम्मेलन में व्यापारियों व उद्योगपतियों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे विचार विमर्श किया गया।इस क्षेत्र में व्यापारियों व उद्योगपतियों के लिए काफी अर्से बाद किसी सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसे लेकर व्यापारी व उद्योगपतियों में उत्साह था,इस कार्यक्रम की पहल विजय बंसल जी ने करी है जिसको लेकर व्यापारी व उद्योगपतियों ने सराहना करी है।
विजय बन्सल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कालका विधानसभा में व्यापार व उद्योग दोनों खत्म हो चुका है।यहां दो बड़े उद्योग थे एचएमटी व एसीसी , एसीसी को 1997 में व एचएमटी का ट्रेक्टर प्लांट बन्द करदिया तथा मशीन टूल्स बन्द होने के कगार पर है जिससे कालका-पिंजोर का व्यापार खत्म होगया है।इसके साथ साथ अब पिंजोर-कालका रेलवे लाइन पर अंडरपास बनवाकर सेकड़ो दुकानदारों की रोजी रोटी छीनने का काम किया जा रहा है।विजय बंसल ने कहा यहाँ रोजगार के साधन नही है जिसकी वजह से व्यापार प्रभावित हुआ पड़ा है।
प्रमोद मित्तल , राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि कालका-पिंजोर के व्यापारी विजय बंसल को विधानसभा में भेजने का काम करे ,जो उनकी आवाज को उठा सके।आज जरूरत है दलगत राजनीति से ऊपर उठकरअपने हितों की रक्षा करना। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच , कालका विधानसभा के उद्यमियों व व्यापारियों की आवाज को उठाएगा।
प्रदीप अग्रवाल, प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उद्योग व्यापार मंच ने हमेशा व्यापारी व उद्योगपतियों की आवाज को उठाया है।प्रदेश में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन,2100 दुकानदारों को मुआवजा,दिवाली की समय दुकानदारों को मुआवजा दिलवाने जैसे व्यापारी व उद्योगपतियों के हित में काम करवाए है।
कुलभूषण गोयल ने कहा कि, भाजपा के शासन में व्यापारी व उद्योगपति त्राहि त्राहि कर रहा है जिसके लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच आवाज उठाने के लिए एक बेहतर रास्ता है।
कार्य्रकम में प्रमोद मित्तल,विजय बंसल,कूलभूषण गोयल,प्रदीप अग्रवाल,विनोद अग्रवाल सीनियर डिप्टी मेयर,संजय बंसल,बी डी मित्तल,वेद गर्ग, समिंदर गर्ग,अजय सिंगला,राजेश गुप्ता,प्रदीप गोयल,मुकेश कंसल,सतबीर गर्ग,श्याम लाल मंगला,रजिंदर अग्रवाल ,रोबिन जैन,धर्मपाल अग्रवाल ,मुनीश अग्रवाल,रोहित गर्ग,अजय कुमार आदि व्यापारी व उद्योगपतियों ने सम्बोधित किया।