पिंजौर गैंगरेप मामले में पिंजौर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार। आपको बता दें कि लिफ्ट का बहाना देकर लड़की का साथ किया था गैंगरेप। बद्दी से तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार आज किया पंचकूला कोर्ट में पेश कोर्ट ने तीनों को जुडिशल भेजा।
पंचकुला ब्रेकिंग, कपिल नागपाल
28 सितम्बर को अकेली लड़की को अभिषेक बद्दी ले गया था वहां उसके 2 रूम मेट्स के साथ मिल कर उसने इस अपराध को अंजाम दिया.
पीड़ित लड़की ने अभिषेक के ही फोन से इस बात के बाबत अपने जान कार को बताया और अभिषेक ही उसे बीएस स्टैंड पर जानकार के पास छोड़ने आया था.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की की किसी दुसरे लड़के से दोस्ती थी जब उसके परिजनों को इस बात का पता चला तो वह लड़की से नाराज़ हुए, घबरा कर लड़की घर से पिंजौर बद्दी कि सडक पर निकल गयी वहीँ उसे अभिषेक ने लिफ्ट दी और अपने कमरे में ले जा कर उसका सामूहिक बलात्कार किया.
अभिषेक टैक्सी ड्राईवर है जबकि मनोज और बच्चन सिंह लेबर का काम करते हैं.