पंचकूला 4 अक्तूबर। हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी की ओर से सैक्टर 14 स्थित अकादमी भवन के सभागार में हरियाणा पंजाबी लेखक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मेंउपायुक्त पंचकूला श्री मुकुल कुमार नें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में प्रदेश के पंजाबी लेखकों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने साहित्यकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाबी बहुत ही मीठी एवं सरल भाषा है। उन्होने अकादमी द्वारा लेखकों के मिलन कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से लेखकों को काफी मदद मिलती है और एक दूसरे के साथ अपने विचार भी सांझे करते है। उन्होंने अकादमी के अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रदेश में कम से कम तीन माह में एक बार अवश्य होने चाहिए तथा पूरे प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी होने चाहिए ताकि फिल्ड के लोगों को भी ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत करने का मौका मिले और आदान प्रदान भी आसानी से हो सके। उन्होंने लेखकों से आग्रह करते हुए कहा कि उनकी लेखनी में काफी दम होता है इसलिए वे समाज को अच्छा साहित्य परोसने के लिए भी आगे आए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंजाबी भाषा को बढावा देने की दिशा में हरसम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी मेंं में डा. गुरविन्द्र सिंह को निदेशक नियुक्त किया है और उनके नेतृत्व में अवश्य ही पंजाबी भाषा को बढावा मिलेगा और इस दिशा में अधिक सेअधिक लोग भी जुडेगें।
हरियाणा सरकार ने पंजाबी भाषा के विकास और प्रचार प्रसार के लिए नया निदेशक नियुक्त किया । नवनियुक्त निदेशक गुरविन्द्र सिंह धमीजा ने कहा कि हरियाणा में पंजाबी भाषा साहित्य , और संस्कृति की प्रफुल्लता के लिए पंजाबी अकादमी ने हरियाणा लेखकों से रूबरू होने का नया यत्न किया है। उन्होंने कहा कि पंजाबी लेखकों और पंजाबी प्रेमियों से उनके कीमती सुझाव लेकर पंजाबी साहित्य को और ज्यादा अमीर करने के लिए पूरी ईमानदारी और शिद्वत से काम किया जाएगा और अकादमी को शिखर तक पहुंचाने का हरसम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लेखकों द्वारा दिए गए सुझावों को विचार विमर्श करके अमली रूप दिया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा अकादमी को पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है जिसके फलस्वरूप अकादमी अपने साहित्यक क्षेत्र में नए शिखरोंं को छूने का प्रयास कर रही है।
Recent News
- राशिफल, 15 नवंबर 2024
- पंचांग, 15 नवंबर 2024
- Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
- विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट
- वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए
- Police Files, Dabwali – 14 November, 2024
- जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल
- महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित
- बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स
- बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!