Sunday, December 22
पंचकूला 5 अक्तूबर:
जिला विधिक सेवांए प्राधिकरण द्वारा नवरात्र मेला के दौरान माता मनसा देवी मन्दिर परिसर में 10 से 18 अक्तूबर तक कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किए जाएगें।
इस संम्बंध में जानकारी देते हुए मुख्य दण्डाधिकारी एंव प्राधिकरण के सचिव विवेक गोयल ने बताया कि  इन शिविरों को सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए पैनल अधिवक्ता एंव पेरालिगल वॉलिंटियर की ड्यूटियां लगाई गई है। नवरात्र मेला के दौरान श्रद्धालुओं को जहां उन्हें दो शिफ्टों में कानूनी जानकारी दी जाएगी वहीं उनके अधिकारों के बारे में प्रचार सामग्री भी वितरित की जाएगी।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि मेला में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए प्राधिकरण द्वारा व्यापक स्तर   पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि उनके अधिकारों का कोई हनन न हो सके।