डेरे में 400 साधुओं को नपुंसक बनाये जाने के मामले में गुरमीत को मिली ज़मानत
पंचकुला बिग ब्रेकिंग:
पंचकूला कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बंध्याकरण (castration) केस में बेल दे दी है, लेकिन वह रेप केस में अभी भी जेल में ही रहेगा.
Gurmeet Ram Rahim granted bail by Panchkula CBI court in castration case; he will remain in jail in connection with the rape case. pic.twitter.com/6b44LFT7L5
— ANI (@ANI) October 5, 2018
इससे पहले दो महिलाओं के साथ रेप के मामले में पंचकूल की सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. राम रहीम को इस मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई है.
इसके अलावा, सीबीआई ने डेरा सच्चा सौदा चीफ राम से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में खुलासा किया था कि राम रहीम जमीन और संपत्ति इकट्ठा करने के लिए अपने भक्तों को नपुंसक बनाने के लिए प्रेरित करता था. यह चार्जशीट सीबीआई ने पंचकूला की विशेष अदालत के सामने दाखिल की है.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!