Friday, January 10

 

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपए कम करने का फैसला किया था. इसके साथ वित्त मंत्री ने सभी राज्यों से भी कीमतें कम करने के लिए कहा था. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कई राज्यों ने कीमतें कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपए कम कर दिए थे. जिसके बाद कीमतों में कुल 5 रुपए की गिरावट आई थी.

शुक्रवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने पेट्रोल-डीजल पर 1.50 रुपए कम कर दिए हैं. नई कीमतें आधी रात से लागू होगी. इस फैसले के बाद चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल कुल 4 रुपए सस्ता हो जाएगा.

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कुछ राज्य ऐसे भी थे जहां की राज्य सरकारों ने कीमतें कम करने से इनकार कर दिया था. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कीमतें कम करने से मना कर दिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा ‘हमने पहले से ही ईंधन की कीमतें कम कर दी हैं लेकिन हमारे पास चुकाने के लिए कर्ज है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं हमने नहीं. मैं राहुल गांधी के बयान का समर्थन करती हूं- अर्थव्यवस्था पहले से ही टूट गई है और सरकार को तुरंत जाना चाहिए.’