Monday, December 23
प्ंचकूला  5 अक्तूबर:
मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय राई द्वारा शैक्षणिक  सत्र 2019-20 हेतू कक्षा 4 व उच्च कक्षाओं में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्रवेश देने के लिए आवेदन आमं़ित्रत किए जा रहे हैं। इच्छुक विद्यार्थी 30 अक्तूबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय राई में कक्षा चतुर्थ व अन्य उच्च कक्षाओं में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 4 में 50 लड़कियों व 50 लडक़ों सहित 100 विद्यार्थियों को मेरिट आधार दाखिला दिया जाएगा। इसमें 80 प्रतिशत सीटें हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं जबकि 20 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि कक्षा चतुर्थ में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की जन्म तिथि एक जुुलाई 2009 से 30 जून 2011 के बीच होनी चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को अॅाउटस्टेंडिग प्रफोर्मेंस के आधार पर 5 लडक़े व लड़कियों को उच्च कक्षाओं में दाखिला दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों की आयु 8 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलों में पोजिशन प्राप्त की होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूल की वेबसाईट 222.द्वठ्ठह्यह्यह्म्ड्डद्ब.ष्शद्व पर प्रोसपेक्ट उपलब्ध हैं।
सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 1000 रुपये तथा अन्य वर्गो के लिए 500 रुपये फीस निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद 15 नवंबर तक 500 रुपये की लेट फीस के साथ आवेदन किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा चतुर्थ तथा उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के लिए फिजिकल टैस्ट 21 जनवरी से 25 जनवरी 2019 तक मोतीलाल  नेहरू खेल स्कूल में लिए जाएगें। लिखित परीक्षा  17 फरवरी 2019 को विद्यालय परिसर में ही आयोजित की जाएगी