Monday, December 23
पंचकुला 5 अक्तूबर:
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी बच्चों की जिला स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 16 से 26 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकुल कुमार ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 16 अक्तूबर को रंगोली, भाषण व फेंस पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। इसी प्रकार 17 अक्तूबर को एकल एवं समूह नृत्य तथा 19 अक्तूबर को जन्म दिन, त्योहार, पारिवारिक विषयों पर कार्ड बनाना, दीये एवं मोमबती  सजावट, थाली  पूजन एंव क्लश सजावट प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 अक्तूबर को में फैंसी ड्रेस और बेस्ट ड्रामेंबाज की प्रतियोगिता होगी। इसी प्रकार 23 अक्तूबर को एकल गायन एवं देशभक्ति से ओतप्रोत समूहगायन प्रतियोगिता तथा 25 अक्तूबर को क्ले मॉडलिंग व पोस्टर मेंिकंग प्रतियोगिता की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रमों के अन्तिम दिन 26 अक्तूबर को हास्य खेल एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले के प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों की 29 अक्तूबर से 5 नवम्बर तक मण्डल स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इनमें एकल एवं समूह नृत्य, एकल गायन, देशभक्ति से ओतप्रोत, समूहगायन , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया कि अम्बाला, कुरूक्षेत्र तथा यमुनानगर जिला के प्रतिभागियों की मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताएं पचंकूला में 29 से 31 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी।  इसी कड़ी में मण्डल स्तर पर विजयी प्रतिभागियों की 15 से 18 नवम्बर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगितांए रोहतक में आयोजित की जाएगी।