Sunday, December 22


इस्लामपुर के दारीभीत गांव में आईटीआई के छात्र राजेश सरकार और तृतीय वर्ष के कॉलेज छात्र तपस बर्मन की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई थी


पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राज्य शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को उनके बयान की वजह से कानूनी नोटिस भेजा है. चटर्जी ने कहा था, ‘आरएसएस सीधे तौर पर इस्लामपुर में आग भड़का रही है जहां 2 लोगों की मौत हो गई.’

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में 2 छात्रों की मौत के विरोध में बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया था. कोलकाता से सटे हावड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सरकारी बसों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी.

बंद के दौरान उपद्रव की आशंका को देखते हुए राज्य भर के बस ड्राइवरों ने अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहना था. इस्लामपुर के दारीभीत गांव में आईटीआई के छात्र राजेश सरकार और तृतीय वर्ष के कॉलेज छात्र तपस बर्मन की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई थी.