Sunday, December 22
विजय बंसल और साथियों की फाइल फोटो

 

कालका विधानसभा के व्यापारी व उद्योगपति करेगे शिरकत
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के बैनर तले होगा आयोजन

पिंजोर/कालका:

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच द्वारा कालका विधानसभा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन 6 अक्टूबर को होटल क्लासिक रेसीडेंसी पिंजोर में व्यापारियों,उद्योगपतियों व प्रोफेशनल्स के लिए प्रातः 10 बजे किया जाना है जिसमें हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमेन व अखिल भारतीय व्यापार उद्योग सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक गोपाल शरण गर्ग व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मित्तल बतौर मुख्यअतिथि पहुंचेगे,राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगे इसके साथ ही कुलभूषण गोयल व प्रदीप गोयल विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचेगे।
कालका विधानसभा व्यापारी सम्मेलन के मद्देनजर पिंजोर-कालका के व्यापारियों व उद्योगपतियों ने तैयारियां शुरू करदी है जिसे लेकर गत दिनों एक निजी होटल में बैठक भी हुई था। वेद गर्ग (राघव टिम्बर)अध्यक्ष ,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच कालका विधानसभा इकाई ने बताया 6 अक्टूबर को होने वाले व्यापारी सम्मेलन में कालका,पिंजोर,मोरनी,रायतन व दून क्षेत्र के व्यापारी तथा उद्योगपति पहुंचेगे,इसके साथ ही वेद ने क्षेत्र के उद्योगपति व व्यापारियों को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए निमंत्रण भी दिया।इस सम्मेलन में व्यापारियों व उद्योगपतियों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे विचार विमर्श किया जाएगा।इस क्षेत्र में व्यापारियों व उद्योगपतियों के लिए काफी अर्से बाद किसी सम्मेलन का आयोजन हो रहा है जिसे लेकर व्यापारी व उद्योगपतियों में उत्साह है।इस कार्यक्रम की पहल विजय बंसल जी ने करी है जिसको लेकर व्यापारी व उद्योगपतियों ने सराहना करी है।
प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बन्सल के साथ साथ शमिंदर गर्ग,वेद गर्ग,दीपांशु बन्सल,रोबिन जैन,धर्मपाल अग्रवाल ,मुनीश अग्रवाल,रोहित गर्ग,अजय कुमार आदि व्यापारी व उद्योगपतियों ने सम्बोधित किया।