Sunday, December 22


सुप्रियो ने कहा, बंगाल में सरकार और पुलिस इतना नीचे गिर चुकी है कि वो संगीत जगत के मेरे मित्रों के शो को रद्द करने की धमकी देती है


केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘आसनसोल में शान और केके का शो चल रहा है. शान ने मुझे शाम 6.30 बजे फोन करके बताया कि पुलिस ने उन्हें सोते समय जगा दिया और धमकी दी कि अगर बाबुल शो देखने आएंगे तो शो का लाइसेंस रद्द हो जाएगा.’

सुप्रियो ने कहा, ‘जब मैंने यह सुना तो फैसला किया कि अब शो में नहीं जाऊंगा और वहां परेशानी नहीं होगी.’ बाबुल सुप्रियो राजनीति में आने से पहले गायक थे इसलिए म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ाव रखते हैं.

बाबुल ने बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बंगाल में सरकार और पुलिस इतना नीचे गिर चुकी है कि वो न सिर्फ मुझे मेरे ही संसदीय क्षेत्र में आने से रोकती है, बल्कि संगीत जगत के मेरे मित्रों के शो को रद्द करने की धमकी भी देती है! बंगाल सरकार का बस यही काम रह गया है की मुझे आसनसोल आने से रोका जाए?’

कुछ दिन पहले शान ने ट्वीट करके लिखा था, लव यू भाई. मैं आसनसोल आ रहा हूं और 3 अक्टूबर को आपसे मिलूंगा, आशा है कि आप हमें मिलेंगे.

Shaan&KK’s concert is underway at Asansol. Shaan called me at 6:30 pm to say that Police woke him up from sleep, threatening to cancel license to the show if I go to watch it. I’ve decided not to attend the show so that no problems are created there: Babul Supriyo, BJP (3.10.18)