Monday, December 23
पंचकूला 4 अक्तूबर:
उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन द्वारा 7 अक्तूबर को सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लेकर इस कार्यक्रम का आनन्द उठाएं ताकि उन्हें तनाव से निजात मिल सके।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम महिने में दो बार आयोजित किया जाता है। पहला राहगिरी कार्यक्रम पहले सप्ताह के रविवार व दूसर कार्यक्रम सप्ताह के तीसरे रविवार को आयोजित किया जाता है।  इस कार्यक्रम में सांस्कृति कार्यक्रम के अलावा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों आयोजित करने के साथ साथ खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेल गतिविधियां तथा पंतजलि समिति द्वारा योगा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें कई प्रकार की योग क्रियाएं करवाई जाएगी।