भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ‘चैंपियन ऑफ अनर्थ’: रणदीप सुरजेवाला


अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत कि उभरती तस्वीर कांग्रेस को हजम नहीं हो रही. पहले तो कांग्रेसी प्रवक्ता भारतीय मतदाताओं कि बुद्धि पर ही कटाक्ष करते थे अब वह अन्तराष्ट्रीय मंच संचालकों कि बुद्धि पर भी तंज़ कसने लग पड़े हैं,

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ऐसा लगता है कि मोदी ‘चैंपियन ऑफ अनर्थ’ साबित हुए हैं.


कांग्रेस ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर किसानों पर बल प्रयोग को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने मोदी को ‘चैंपियन ऑफ अर्थ’ का पुरस्कार दिया है, लेकिन किसानों पर लाठी चलवाकर वह ‘चैंपियन ऑफ अनर्थ’ साबित हुए हैं.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि देश की मोदी सरकार किसान मुक्त भारत का निर्माण करने में जुटी है. मोदी जी चैंपियन ऑफ अनर्थ साबित हुए हैं, जो धरती पुत्र को मारे वह धरती का चैंपियन नहीं नहीं हो सकता.’ दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र ने अपना सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ प्रदान किया है.

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी, भगोड़ों को देते हैं नोट और किसानों को देते हैं लाठी की चोट. अब तो देश के हर कोने से यही स्वर सुनाई देता है-नरेंद्र मोदी, किसान विरोधी.’ सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी सरकार में कई बार किसानों पर लाठियां और गोलियां चलाईं गई हैं. अब तो यह रोजाना की बात हो गई है.’

सुरजेवाला ने कहा, ‘किसानों को एक बार फिर झूठे वादों को टोकरी पकड़ा दी गई. यह सरकार कब तक किसानों को ठगेगी? प्रधानमंत्री जी जवाब दें.’ उन्होंने सवाल किया, ‘एमएसपी का वादा जुमला क्यों बन गया? जब चार साल में बड़े उद्योगपतियों के 3.17 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया तो 62 करोड़ लोगों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया जा सकता?’

कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘यूरिया और खाद की कीमतें बढ़ाकर किसानों पर अत्याचार क्यों? डीजल की कीमत लगातार बढ़कर किसान की कमर क्यों तोड़ रहे हैं?’

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply